×

दिल्ली से जम्मू-कश्मीर को 4 विकेट से हराया, ललित यादव ने खेली मैच-विंनिग पारी

विकेटकीपर बल्लेबाज ललित यादव की 45 रनों की नाबाद पारी की मदद से दिल्ली ने तीसरे राउंड में जीत हासिल की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 24, 2019 1:33 PM IST

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा की कप्तानी में दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के तीसरे राउंड में जम्मू-कश्मीर को 4 विकेट से हराया। दिल्ली के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने 45  और ललित यादव ने 47 रनों की मैच-विनिंग पारियां खेली।

ये भी पढ़ें: ईशान किशन का धमाकेदार शतक, झारखंड ने मणिपुर को 121 रनों से हराया

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू-कश्मीर टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। शीर्ष क्रम बल्लेबाजों जतिन वाधवान और शुभम पुंडीर ने शानदार अर्धशतक जड़े। जतिन ने 33 गेंदो पर 57 रनों की पारी खेली, वहीं शुभम ने 44 गेंदो पर 68 रन बनाए।

दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट सुबोध भाटी ने लिए। वहीं कप्तान इशांत शर्मा, नवदीप सैनी और पवन नेगी को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें: कम स्कोर वाले मैच में सर्विसेज ने महाराष्ट्र को 6 विकेट से हराया

190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली टीम की शुरुआत मिली जुली रही। सलामी बल्लेबाज हितने देसाई ने उन्मुक्त चंद के साथ मिलकर तीन ओवर के अंदर 41 रन जोड़े लेकिन तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर हितने आउट हो गए। उन्होंने केवल 12 गेंदो पर 266 के स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाए।

उन्मुक्त चंद (8) और फिर ध्रुव शौरे (13) के सस्ते में आउट होने के बाद रावत और नितीश राणा ने पारी को संभाला। 11वें ओवर में राणा (24) के रन आउट होने के बाद रावत और ललित यादव ने दिल्ली को आगे बढ़ाया।

ये भी पढ़ें: रॉबिन उथप्पा, चेतेश्वर पुजारा की पारियों के दम पर सौराष्ट्र ने पंजाब को हराया

TRENDING NOW

रावत ने 36 गेंदो पर 45 रन बनाए। वहीं ललित यादव ने 47 रनों की नाबाद पारी खेलकर दिल्ली को लक्ष्य तक पहुंचा। एक गेंद बाकी रहते 191/6 का स्कोर बनाकर दिल्ली टीम ने 4 विकेट से मैच जीत लिया।