×

मुरली विजय की अर्धशतकीय पारी के बावजूद तमिलनाडु को मिली हार

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 27, 2019 4:41 PM IST

अनुभवी बल्‍लेबाज मुरली विजय की अर्धशतकीय पारी भी तमिलनाडु को सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2019 ग्रुप बी के राउंड 5 मैच में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी।

पढ़ें: विदर्भ ने मेघालय पर दर्ज की 32 रन से जीत

सुरत में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में तमिलनाडु ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 138 रन बनाए। जवाब में हिमाचल प्रदेश ने प्रशांत चोपड़ा के नाबाद अर्धशतक के दम पर एक ओवर बाकी रहते 3 विकेट पर 139 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी हिमाचल प्रदेश की शुरुआत अच्‍छी नहीं रही। 19 रन के कुल स्‍कोर पर उसके दो विकेट गिर चुके थे। सलामी बल्‍लेबाज और कप्‍तान अंकुश बैंस को अभिषेषक तंवर ने मोहम्‍मद के हाथों कैच कराकर हिमाचल प्रदेश को तगड़ा झटका दिया।

पढ़ें: रहाणे, पृथ्‍वी सस्‍ते में हुए आउट, रेलवे ने मुंबई को 57 रन से हराया

इसके बाद तंवर ने सुमित वर्मा को विकेटकीपर जगदीशन के हाथों कैच कराकर हिमाचल प्रदेश को दोहरा झटका दिया। सुमित 3 रन बनाकर आउट हुए। दो विकेट जल्‍दी-जल्‍दी गिरने के बाद प्रशांत चोपड़ा ने एकांत सेन (35) के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने तीसरे विकेट पर 66 रन जोड़े।

सेन के 14वें ओवर में आउट होने के बाद प्रशांत को रिषि धवन का साथ मिला। प्रशांत ने 53 गेंदों पर 4 चौकों और दो छक्‍कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए जबकि ऑलराउंडर रिषि धवन ने 11 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर एक ओवर बाकी रहते हिमाचल प्रदेश की जीत सुनिश्चित कर दी।

उधर, अनुभवी मुरली विजय के 58 गेंदों पर खेली गई 77 रन की पारी की बदौलत तमिलनाडु ने सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा किया।

संक्षिप्‍त स्‍कोर :

हिमाचल प्रदेश 139/3 (प्रशांत चोपड़ा नाबाद 68, एकांत सेन 35)।

TRENDING NOW

तमिलनाडु 138/9 (मुरली विजय 77, अंकित मैनी 3/29)