×

उत्तर प्रदेश ने सर्विसेज पर 1 रन से रोमांचक जीत दर्ज की

समर्थ ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 63 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्‍के लगाए।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 27, 2019 7:58 PM IST

उत्तर प्रदेश ने बुधवार को खेले गए सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप ई मैच में सर्विसेज पर एक रन की रोमांचक जीत दर्ज की।

पढ़ें: यश्स्वी-वैभव का शतक, भारत ने द. अफ्रीका पर कसा शिकंजा

ग्रुप ई में सुपरलीग में पहुंचने की दौड़ रोचक मोड़ पर पहुंच गई है।

उत्तर प्रदेश ने पालम ए ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ सिंह (70) और रिंकू सिंह (नाबाद 56) के बीच पांचवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की मदद से पांच विकेट पर 138 रन बनाए।

समर्थ ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 63 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्‍के लगाए। रिंकू सिंह 37 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्‍का लगाया। सुरेश रैना कुछ खास कमाल नहीं कर सके। रैना 4 गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें: गुंताशवीर सिंह के पहले टी-20 शतक से जीता हरियाणा

इसके जवाब में सर्विसेज ने छह विकेट पर 137 रन बनाए।

TRENDING NOW

इस जीत से उत्तर प्रदेश के पांच मैचों में 16 अंक हो गए हैं। महाराष्ट्र और उत्तराखंड के भी इतने ही अंक हैं जबकि सर्विसेज और बड़ौदा 12-12 अंक के साथ सुपरलीग की दौड़ में बनी हुई हैं।