×

51, 80 और 81... लगातार तीसरे मैच में Ruturaj Gaikwad ने जड़ा अर्धशतक

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22: रितुराज गायकवाड़ ने ओडिशा के खिलाफ टी20 मैच में 47 गेंदों में 3 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेली.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 6, 2021 9:13 PM IST

Syed Mushtaq Ali Trophy 2021-22, Odisha vs Maharashtra, Round 3, Elite Group A: आईपीएल-2021 के बाद रितुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उम्दा प्रदर्शन जारी है. रितुराज गायकवाड़ ने इस सीजन लगातार तीसरी फिफ्टी जड़ी है. गायकवाड़ ने ओडिशा के खिलाफ टी20 मैच में 47 गेंदों में 3 छक्कों और 10 चौकों की मदद से 81 रन की पारी खेली. इससे पहले गाकवाड़ ने पंजाब के खिलाफ 80, जबकि तमिलनाडु के विरुद्ध 51 रन की पारी खेली थी. गायकवाड़ पिछली 5 टी20 पारियों में 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

रितुराज गायकवाड़ ने आईपीएल के फाइनल मुकाबले में केकेआर के खिलाफ 32, जबकि क्वालिफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध 70 रन जड़े थे. गायकवाड़ ने आईपीएल-2021 में नाबाद शतक भी जड़ा था.

पिछले 5 टी20 मुकाबलों में रितुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन-

81 बनाम ओडिशा (6 नवंबर 2021)

80 बनाम पंजाब (5 नवंबर 2021)

51 बनाम तमिलनाडु (4 नवंबर 2021)

31 बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (15 अक्टूबर 2021)

70 बनाम दिल्ली कैपिटल्स (10 अक्टूबर 2021)

रितुराज गायकवाड़ के लगातार तीसरे अर्धशतक की मदद से महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए मैच में शनिवार को यहां ओडिशा को 27 रन से पराजित किया. ओडिशा के खिलाफ महाराष्ट्र कप्तान गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और इसके बाद अपनी टीम को आठ विकेट पर 183 रन तक पहुंचाया.

TRENDING NOW

तमिलनाडु और पंजाब के खिलाफ अर्धशतक जड़ने वाले गायकवाड़ ने केदार जाधव (35 गेंदों पर 55 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की. इसके जवाब में ओडिशा की टीम 18.5 ओवर में 156 रन पर आउट हो गई. उसकी तरफ से अंशुमन रथ ने सर्वाधिक 34 रन बनाए. महाराष्ट्र के लिए दिव्यांग हिमगानेकर ने चार और अक्षय पालकर ने तीन विकेट लिए.