×

अमित मिश्रा की गेंदबाजी के सामने मध्‍य प्रदेश पस्‍त, 5 विकेट से जीत रेलवे

बेहद रोमांचक मुकाबले में महज दो गेंद पहले रेलवे ने दर्ज की जीत।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 25, 2019 6:41 PM IST

सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी (Syed  Mushtaq Ali Trophy) के  मुकाबले में सोमवार को रेलवे ने मध्‍य प्रदेश (Madhya Pradesh vs Railways) पर पांच विकेट से जीत दर्ज की। रेलवे की तरफ से अमित मिश्रा (Amit Mishra) और कप्‍तान अनुरीत सिंह ने तीन-तीन विकेट निकाल मध्‍य प्रदेश को 159/6 पर सीमित कर दिया।

मध्‍य प्रदेश के नमन ओझा (Naman Ojha) ने 45 गेंद पर 74 रन की पारी खेली। हालांकि रेलवे के प्रथम सिंह 61(36) की पारी ओझा पर भारी पड़ी। 20वें ओवर की चौथी गेंद पर रेलवे ने मैच अपने नाम कर लिया।

पढ़ें:- खलील अहमद का पांच विकेट बेकार, विदर्भ से हारा राजस्थान

रेलवे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मध्‍य प्रदेश की शुरुआत बल्‍लेबाजी के दौरान अच्‍छी नहीं रही। महज पांच रन पर ही टीम के दो बल्‍लेबाज डगआउट लौट गए। सलामी बल्‍लेबाज नमन ओझा ने जिसके बाद पर्थ साहनी 40(42) के साथ मिलकर 102 रनों की साझेदारी बनाई। 16वें ओवर में ओझा आउट हुए। अपनी पारी में उन्‍होंने पांच छक्‍के और इतने ही चौके लगाए। सोहराव धालीवाल ने 23 और वेंकटेश अय्यर ने 23 रनों का योगदान दिया।

पढ़ें:- सुरेश रैना बने टी20 में 8 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय

TRENDING NOW

162 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान रेलवे की शुरुआत अच्‍छी रही। पहले विकेट के लिए मृणाल देवधर 20(18) और प्रथम सिंह के बीच 57 रनों की साझेदारी बनी। मृणाल के आउट होने के बाद प्रथम ने प्रशांत अवस्‍थी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। मध्‍यक्रम के बल्‍लेबाज आशीष यादव ने 24 गेंद पर 32* रन और अमित पौनिकर ने 14 गेंद पर 21* रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की।