×

टी10 लीग- बंगाल टाइगर्स बनाम केरल किंग्स और मराठा अरेबियंस-पख्तून की टक्कर

ओपनिंग सेरेमनी के बाद रात 9 बजे शुरू होगा पहला मैच

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - December 14, 2017 5:48 PM IST

सहवाग और अफरीदी © Getty Images
सहवाग और अफरीदी © Getty Images

क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट का आगाज आज शारजाह में हो रहा है। आज शाम 7.30 बजे से टी10 लीग का आगाज हो जाएगा। शारजाह में खेली जा रही टी10 लीग में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहले मैच में बंगाल टाइगर्स और केरल किंग्स की टक्कर होगी। ये मुकाबला रात 9 बजे शुरू होगा। वहीं दूसरे मैच में वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी वाली मराठा अरेबियंस का सामना शाहिद अफरीदी की पख्तून टीम से होगा। आइए एक नजर डालते हैं इन चारों टीमों पर और देखते हैं कि कौन किस पर पड़ेगा भारी?

बंगाल टाइगर्स बनाम केरल किंग्स
बंगाल टाइगर्स की टीम के कप्तान सरफराज अहमद हैं। इस टीम में बड़े-बड़े पावर हिटर और जबर्दस्त गेंदबाज हैं। टीम में सैमी, ब्रावो, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे फ्लेचर जैसे हिटर हैं तो वहीं गेंदबाजों में सुनील नरे, रायन मैक्लरेन, मुस्तफिजुर रहमान, रुमान रईस जैसे नाम शामिल हैं।

वहीं दूसरी ओर केरल किंग्स की कप्तानी ऑयन मॉर्गन कर रहे हैं जिनकी सेना में रेयान टेन डिस्काथे, कायरन पोलार्ड,पॉल स्टिरलिंग, शाकिब अल हसन और निकोलस पूरन जैसे तूफानी बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी का जिम्मा सोहेल तनवीर, लियाम प्लंकेट, वहाब रियाज, सैमुअल बद्री पर है जो कि क्रिकेट के सबसे किफायती गेंदबाजों में से एक हैं।

दूसरा मैच- मराठा अरेबियंस और पख्तून
टी10 का दूसरा मुकाबला रात 11 बजे शुरू होगा जो कि मराठा अरेबियंस और पख्तूंस के बीच खेला जाएगा। ये मैच बेहद ही दिलचस्प रहेगा क्योंकि मराठा टीम की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग करेंगे तो वहीं पख्तूंस के कप्तान शाहिद अफरीदी होंगे। मराठा अरेबियंस की टीम में एलेक्स हेल्स, लेंडल सिमंस, रिली रूसो, कामरान अकमल, जैसे बल्लेबाज हैं तो वहीं मोहम्मद आमिर, मोहम्मद सामी, इमाद वसीम जैसे गेंदबाज इस टीम की गेंदबाजी को मजबूत बनाते हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/t10-cricket-league-2017-all-you-need-to-know-about-squads-fixtures-and-star-players-669392″][/link-to-post]

TRENDING NOW

शाहिद अफरीदी की टीम पख्तून भी काफी मजबूत है। टीम में फखर जमान, ड्वेन स्मिथ, अहमद शहजाद जैसे बल्लेबाज हैं। इसके अलावा टीम के पास जुनैद खान, मोहम्मद इरफान, सोहेल खान और मोहम्मद नबी जैसे गेंदबाज भी हैं।