×

टी10 लीग- शाहिद अफरीदी की हैट्रिक के दम पर पख्तूंस की दमदार जीत

वीरेंद्र सहवाग की टीम मराठा अरेबियंस 25 रनों से हारी

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 15, 2017 8:12 AM IST

अफरीदी © AFP
अफरीदी © AFP

क्रिकेट की सबसे छोटे फॉर्मेट की टी10 लीग कितनी रोमांचक हो सकती है ये उसके दूसरे ही मैच ने साबित कर दिया। शारजाह में चल रही टी10 लीग के दूसरे मुकाबले में शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली टीम पख्तूंस ने वीरेंद्र सहवाग की अगुवाई में खेल रही मराठा अरेबियंस को 25 रनों से मात दी। पख्तूंस की इस जीत में कप्तान शाहिद अफरीदी का अहम योगदान रहा। जिन्होंने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए शानदार हैट्रिक ली। वहीं मराठा अरेबियंस के कप्तान वीरेंद्र सहवाग पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

अफरीदी की हैट्रिक
10 ओवर में 122 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही मराठा अरेबियंस की ओर से ओपनर एलेक्स हेल्स ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी दौरान पख्तूंस के कप्तान अफरीदी ने गेंदबाजी का मोर्चा संभाला और 5वें ओवर की पहली गेंद पर रिली रूसो, दूसरी गेंद पर ड्वेन ब्रावो और फिर तीसरी गेंद पर मराठा अरेबियंस के कप्तान सहवाग को आउट कर टी10 क्रिकेट की पहली हैट्रिक अपने नाम कर ली। अफरीदी के इस जानदार प्रदर्शन और साथ ही सोहेल खान और मोहम्मद इरफान के 2-2 विकेटों के दम पर पख्तूंस ने मराठा को 96 रन पर रोक दिया और 25 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

TRENDING NOW

पख्तूंस के बल्लेबाजों का धमाका
इससे पहले मराठा अरेबियंस के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसे उनके स्पिन गेंदबाज इमाद वसीम ने सही साबित करने की कोशिश की। इमाद वसीम ने पहली ही गेंद पर ड्वेन स्मिथ और फिर आखिरी गेंद पर अहमद शहजाद को पैवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद फखर जमान और लियाम डॉसन ने तीसरे विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी कर टीम को 7.2 ओवर में 87 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया। डॉसन ने 23 गेंदों में 44 और जमान ने 22 गेंद में नाबाद 45 रनों की पारी खेली। आखिर में अफरीदी ने 10 और नजीबुल्लाह जादरां ने नाबाद 9 रन बनाकर टीम के स्कोर को 121 रनों तक पहुंचाया और अपनी टीम की जीत तय की।