×

अगले वर्ष टी-20 ब्‍लास्‍ट में एसेक्‍स की ओर से खेलेंगे कैमरन डेलपोर्ट

टी-20 ब्‍लास्‍ट का अगला सीजन 18 जुलाई से शुरू होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - December 20, 2018 1:58 PM IST

कैमरन डेलपोर्ट टी-20 क्रिकेट की दुनिया में काफी चर्चित हैं।

दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्‍लेबाज डेलपोर्ट ने टी-20 ब्‍लास्‍ट 2019 टूर्नामेंट के लिए एसेक्‍स क्‍लब के साथ दो साल का करार किया है। डेल पोर्ट इस टूर्नामेंट में लीसेस्‍टरशॉयर की ओर से खेल चुके हैं।

पढ़ें: कोहली को मिला लेहमन का साथ, बोले- विराट के मैदान पर बर्ताव में कोई खराबी नहीं

पिछले साल इस खिलाड़ी ने लीसेस्‍टराशॉयर की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। एसेक्‍स क्‍लब के हेड कोच एंथनी मैक्‍ग्राथ ने डेलपोर्ट का स्‍वागत किया है। एंथनी के मुताबिक डेलपोर्ट के उनकी टीम के साथ जुड़ने से काफी फायदा होगा जिनके पास काफी अनुभव है।

बकौल एंथनी, ‘ उन्‍होंने विश्‍व में कई टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हम उनकी धमाकेदार पारी को देखने को काफी उत्‍साहित हैं।’ डेलपोर्ट ने हाल में मजांसी सुपर लीग में हिस्‍सा लिया था।

पढ़ें: विराट कोहली नहीं महेंद्र सिंह धोनी को कपिल ने बताया महान क्रिकेटर

इस टी-20 लीग में उनका प्रदर्शनप सराहनीय रहा था। एसेक्‍स के साथ जुड़ने पर डेलपोर्ट ने कहा, ‘ मैं एसेक्‍स क्‍लब के साथ जुड़ने से काफी खुश हूं। इस क्‍लब की शानदार इतिहास है। मुझे खुद पर गर्व है कि इस क्‍लब ने मुझे अपने साथ जोड़ा है। टीम काफी मजबूत है। मैं इस क्‍लब की ओर से खेलने के लिए अब ज्‍यादा इंतजार नहीं कर सकता।’

TRENDING NOW

टी-20 ब्‍लास्‍ट का अगला सीजन 18 जुलाई से शुरू होगा।