×

काउंटी क्रिकेट में लौटेंगे राशिद खान, इस क्लब की ओर से खेलेंगे T20 BLAST

पिछली बार जब राशिद ससेक्स के साथ खेले थे तो टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंची थी

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - November 10, 2020 5:06 PM IST

अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) आगामी इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में ससेक्स (Sussex) की ओर से टी20 ब्लास्ट (T20 Blast) में खेलते हुए नजर आएंगे। टी-20 क्रिकेट में विश्व के नंबर-1 गेंदबाज राशिद ने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ आईपीएल-13 का समापन किया है। आईपीएल में उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट लिए थे।

कोहली की गैरमौजूदगी में टेस्ट सीरीज में भारत की कप्तानी कर सकते हैं रोहित

राशिद ने कहा, ‘मैं 2021 ब्लास्ट में ससेक्स के साथ दोबारा खेलने को तैयार हूं। मैं 2018 से जब से यहां आया हूं तब से यह मेरे लिए दूसरे घर के जैसा रहा है। मैं 2021 में दोबारा टीम के साथ खेलने को तैयार हूं और उम्मीद करता हूं कि हम अपने वफादार समर्थकों के सामने जल्दी खेलेंगे।’

VIDEO: शतक से पहले पारी घोषित किए जाने पर भड़के स्टार्क, पटका बल्ला

पिछली बार जब राशिद ससेक्स के साथ खेले थे तो टीम नॉकआउट स्टेज में पहुंची थी। उन्होंने क्लब के 18 मैचों में 24 विकेट लिए थे।

TRENDING NOW

ससेक्स के टी-20 कोच जेम्स कर्टले ने कहा, ‘अगले सीजन के लिए राशिद को टीम में लाना शानदार रहा है। वह मेरी टीम की सूची में रहते हैं। अगले साल ससेक्स के लिए उनका खेलना शानदार होगा।’