×

दक्षिण अफ्रीका के एकरमैन ने लिए सात विकेट, बनाया विश्व रिकॉर्ड

इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के एक मैच के दौरान नया विश्व रिकॉर्ड बना।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 8, 2019 9:56 AM IST

दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज कॉलिन एकरमैन ने इंग्लैंड में खेले जा रहे टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के एक मैच में सात विकेट लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया।

एकरमैन ने लेसेस्टरशायर के लिए खेलते हुए वॉरविकशायर के खिलाफ मैच में माइकल बर्गेस, सैम हैन, विल रोड्स, लियाम बैंक्स, एलेक्स थॉमसन, हेनरी ब्रुक्स और जीतन पटेल के विकेट हासिल किए और एक टी20 मैच में सात विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए।

टी20 मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मलेशिया के अरुल सिपिया के नाम था। जिन्होंने साल 2011 में सोमरसेट के लिए खेलते हुए ग्लेमोर्गन के खिलाफ मैच में मात्र 5 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे।

पढ़ें:- धमाकेदार वापसी पर मैक्‍ग्रा बोले-मानसिक तौर पर मजबूत हैं स्मिथ

एकरमैन के इस शानदार स्पेल की मदद से उनकी टीम ने 190 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही वारविकशायर को 134 पर ऑलआउट कर 55 रन से मैच जीत लिया।

मैच के बाद लीसेस्टरशायर के कप्तान एकरमैन ने कहा, “ये अभी तक हजम नहीं हुआ है, मुझे यकीन है कि इस खेल को मैं लंबे समय तक याद रखूंगा। मुझे लगता है कि इस बार ग्रेस रोड (स्टेडियम) पर खेल पूरी तरह पलट गया।”

पढ़े:- चोट के बावजूद नहीं डगमगाए एंडरसन के इरादे, बोले- एशेज खत्‍म होने से पहले करूंगा वापसी

अपनी गेंदबाजी तकनीक पर उन्होंने कहा, “मैंने अपनी गति का इस्तेमाल कर अतिरिक्त उछाल हासिल करना चाहा। मैं चाहता था कि बल्लेबाज मैदान के बड़े हिस्से की तरफ शॉट लगाएं और मेरी गति से चकमा खा जाएंगे।”

TRENDING NOW

एकरमैन से जब पूछा गया कि क्या वो इस रिकॉर्ड के बारे में सोच रहे थे तो उन्होंने कहा, “मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा, मैं बल्लेबाजी ऑलराउंडर हूं।”