×

दृष्टिहीन टी20 विश्व कप: भारत ने साउथ अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

भारत ने साउथ अफ्रीका का दिया 158 रनों का लक्ष्य 20 ओवरों से पहले ही हासिल कर लिया।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - February 3, 2017 3:47 PM IST

भारतीय टीम  © Getty Images
भारतीय टीम © Getty Images

टीम इंडिया ने दृष्टिहीन टी20 विश्वकप में आज साउथ अफ्रीका टीम को 9 विकेट से हरा कर अपनी चौथी जीत दर्ज की। अब तक भारत इस टूर्नामेंट में केवल एक ही मैच हारा है। मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका टीम ने आठ विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। जवाब में भारत ने 14 ओवर में एक गेंद शेष रहते 158 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत की जीत के नायक रहे मुहम्मद इरफान, जिन्होंने 59 रनों की शानदार पारी खेली। भारत को अगला मैच कल श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। ये भी पढ़ें: जब सचिन तेंदुलकर के शतक के बावजूद 300 रन से हार गया भारत

साउथ अफ्रीका टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआती विकेट गंवा दिए। साउथ अफ्रीका टीम का पहला विकेट 2 रन पर गिरा और दूसरा विकेट केवल 20 के स्कोर पर। मेहमान टीम ने तीसरा विकेट भी 22 रन के स्कोर पर गिर गया। इसके बाद डेविड लैंड्री ने पारी को संभाला। उन्होंने 41 गेदों पर 42 रनों की पारी खेली लेकिन उनके अलावा और कोई बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। साउथ अफ्रीका टीम ने 20 ओवरों में 157 रन बनाए। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा दो विकेट गणेश मुंडकर ने लिए। एक कैच लेने के साथ ही दो रन आउट में भी उनका हाथ रहा। ये भी पढ़ें: दृष्टिहीन टी20 विश्व कप: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेटों से हराया

TRENDING NOW

158 के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत बढ़िया रही। सलामी बल्लेबाज दुर्गा राव और इकबाल जाफर ने चार ओवरों में ही टीम का स्कोर 50 के करीब पहुंचा दिया। हालांकि राव 19 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद भारत ने एक भी विकेट नहीं गंवाया। जाफर और इरफान दोनों ने अर्धशतक लगाया। जाफर ने जहां 39 गेदों पर 54 रन बनाए वहीं इरफान ने भी 35 गेदों में 59 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया ने 13.5 ओवर में ही 158 का लक्ष्य हासिल कर लिया।