×

T20 WC 2021: जसप्रीत बुमराह ने बायो बबल की थकान को बताया टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन का कारण

टी20 विश्व कप 2021 में लगातार दो मैच हारकर भारतीय टीम का अभियान लगभग खत्म हो चुका है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 1, 2021 4:52 PM IST

पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ लगातार दो मैच हारकर टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) टूर्नामेंट में भारतीय टीम का अभियान लगभग खत्म हो चुका है। पहले मैच में 10 विकेट से हारने के बाद टीम इंडिया रविवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार गई।

मैच के बाद टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि बायो बबल की थकान मौजूदा समय की एक कठिन वास्तविकता है। बुमराह ने इसी मुद्दे पर बात करते हुए विश्व कप में टीम के शर्मनाक अभियान को समझाने की कोशिश की।

बुमराह ने कहा, “हां, आपको निश्चित तौर पर ब्रेक की जरूरत होती है। लेकिन मौजूदा समय की यही वास्तविकता है जिसमें हम जी रहे है। ये मुश्किल है, एक महामारी फैली हुई है और हम बबल में रह रहे हैं। आपको खुद को स्थिति के हिसाब से ढालना होता है लेकिन बबल की थकान और मानसिक थकान बढ़ जाती है।”

उन्होंने कहा,” आप बार बार एक ही चीज कर रहे हैं, यही सच्चाई है और आप यहां कुछ भी नियंत्रित नहीं कर सकते हैं।”

भारतीय खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ पहले लीग मैच और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मुकाबले के बीच 6 दिन का लंबा ब्रेक मिला था, जिसके पहले तो कप्तान विराट कोहली ने मददगार बताया था लेकिन मैच से पहले उन्होंने इसे “हास्यास्पद” कहा।

बुमराह ने कहा, “छह महीने से लगातार सफर करते हुए आप कभी कभार अपने परिवार की कमी को महसूस करते हैं। ये सारी चीजें आपके दिमाग में घर कर लेती हैं लेकिन जब आप मैदान पर होते हैं तो आप इन सबके बारे में नहीं सोचते। शेड्यूल और कौन सा टूर्नामेंट कब

खेला जाना है, आप उन चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “जाहिर तौर पर बबल में रहना और अपने परिवार से लंबे समय तक दूर रहना खिलाड़ियों की मानसिकता पर प्रभाव डालता है लेकिन बीसीसीआई ने हमें सहज महसूस करवाने की पूरी कोशिश की है।”