×

T20 WC 2021: सरफराज अहमद की वापसी, पाकिस्तान ने विश्व कप स्क्वाड में किए तीन बदलाव

पाकिस्तान विश्व कप के ग्रुप 2 में 24 अक्टूबर को दुबई में भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 8, 2021 7:27 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के विश्व कप स्क्वाड में तीन बदलाव किए। इसी के साथ पूर्व कप्तान सरफराज अहमद (Sarfraz Ahmed) की पाक टी20 टीम में वापसी हुई है।

34 साल सरफराज पिछले महीने घोषित किए गए 15 सदस्यीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे। लेकिन इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी 16 टीमों के पास कोई भी बदलाव करने की समय सीमा 10 अक्टूबर थी। जिसका पाक बोर्ड ने फायदा उठाया।

टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो रहा है। पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम ने कहा कि मौजूदा टी20 टूर्नामेंट में प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए ये बदलाव किए गए हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की विज्ञप्ति में वसीम के हवाले से कहा गया, “खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा करने और टीम मैनेजमेंट के परामर्श के बाद, हमने टी20 विश्व कप 2021 के लिए हैदर अली, फखर जमान और सरफराज को टीम में शामिल करने का फैसला किया है।”

जून में यूएई में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग में बायो-सिक्योर बबल का उल्लंघन करने के बाद शुरुआती टीम से बाहर किए गए हैदर ने राष्ट्रीय टूर्नामेंट में तीन अर्द्धशतकों के साथ आठ मैचों में 315 रन बनाए हैं।

वसीम ने कहा कि पीठ के निचले हिस्से में डिस्क की समस्या के बाद शीर्ष क्रम बल्लेबाज सोहैब मकसूद को फिटनेस और चिकित्सकीय सलाह पर टीम में शामिल किया गया है। बल्लेबाज खुशदिल शाह, उप विकेटकीपर आजम खान और तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन अब टी20 विश्व कप स्क्वाड से बाहर हैं।

टीम : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, सोहैब मकसूद।

TRENDING NOW

रिजर्व: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी, और उस्मान कादिरी।