×

पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी तौसिफ अहमद ने कहा भारत -बांग्लादेश मैच फिक्स था

आखिरी गेंद पर भारतीय कप्तान धोनी ने दौड़ लगा कर शुगावत होम को रन आउट करके जीत अपने नाम कर ली।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 27, 2016 2:01 PM IST

टीम इंडिया © AFP
टीम इंडिया © AFP

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और स्पिन गेंदबाज तौसिफ अहमद ने भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच की जाँच कराने की मांग की है। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला 23 मार्च को बेंगलुरु में खेला गया था जिसमें भारतीय टीम ने बेहद रोमांचक ढंग से बांग्लादेश पर 1 रन से जीत दर्ज की। पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर तौसिफ अहमद कहा कि वो मैच के इस तरह के अंत से खुश नहीं है और जो कुछ भी हुआ वह उन्हें सही नही लगा। उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से आईसीसी को इस मैच की जांच करनी चाहिए क्योंकि इसका परिणाम संदिग्ध था। ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले युवराज ने जमकर बहाया पसीना

उन्होंने आगे कहा कि बांग्लादेश ने जिस तरह से अंतिम ओवर में भारत को जीत इनाम में दी उससे किसी को भी संदेह पैदा हो जाएगा। आईसीसी के अधिकारीयों को इसकी पूरी तरह से जांच करनी चाहिए। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप: भारत, ऑस्ट्रेलिया की नजर सेमीफाइनल पर

57 वर्षीय तौसिफ ने पाकिस्तान के तरफ से 34 टेस्ट और 70 वनडे मैच खेला है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश एक मजबूत और अनुभवी टीम है। भारत के खिलाफ खेले गए मैच के अंतिम समय पर बांग्लादेश के अनुभवी खिलाड़ी मौजूद थे लेकिन किसी ने भी मैच को टाई कराकर बड़ा शॉट खेलने के बारे में क्यों नही सोचा। ये एक बड़ा प्रश्न है। जिसकी जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज कल हर कोई जनता है मैच में क्या हो सकता है और इस मैच की जांच पड़ताल कराने में कोई बुराई नहीं है। आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के अंतिम समय में बांग्लादेश की जीत निश्चित लग रही थी क्योंकि उसके दो प्रमुख बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम और महमुदुल्लाबह क्रीज पर थे।

TRENDING NOW

लेकिन दोनों ही बल्लेबाज हार्दिक पांड्या के अगली दो गेंदों पर आउट हो गए और आखिरी गेंद पर भारतीय कप्तान धोनी ने दौड़ लगा कर शुगावत होम को रन आउट करके जीत अपने नाम कर ली।