×

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले युवराज ने जमकर बहाया पसीना

अपना पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में कमाल की वापसी करते हुए लगातार जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 27, 2016 12:30 PM IST

युवराज सिंह© Getty Images
युवराज सिंह© Getty Images

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का चौथा सबसे बड़ा मैच ऑस्ट्रेलिया से रविवार को खेला जाएगा। टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में पहुचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा। वहीं टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने भी इस मैच के लिए अपनी कमर कस ली है। उन्होंने इस बेहद कड़े मुकाबले के लिए स्टेडियम में विशेष अभ्यास किया और जमकर पसीना बहाया। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप के अभी तक के मैचों में युवी अब तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। युवी अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने कई बार अपने विस्फोटक बल्लेबाजी के दम पर टीम को मैच जीताया है। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप: भारत, ऑस्ट्रेलिया की नजर सेमीफाइनल पर

ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले युवी अपने सहायक कोच संजय बांगड़ के साथ थ्रो डाउन पर लगभग एक घंटे तक अभ्यास किया। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए बेहद खास है। आपको बता दें कि टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से पड़ा था जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अपना पहला मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप में कमाल की वापसी करते हुए लगातार जीत दर्ज की। ये भी पढ़ें: टी20 विश्व कप 2016, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: इन खिलाड़ियों के बीच होगी रोमांचक भिड़ंत

टीम इंडिया ने अपने दूसरे मैच में अपने चिरप्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और उसके बाद अपने तीसरे मैच में बांग्लादेश को मात दिया। अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने से महज एक कदम दूर है।

आपको बता दें कि साल 2016 के शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गयी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को टी20 मैचों में करारी शिकस्त देते हुए 3-0 से क्लीनस्वीप देते हुए टी20 सीरीज अपने नाम किया था।

TRENDING NOW