×

T20 विश्व कप फाइनल से पहले पूर्व कीवी क्रिकेटर ने कहा- इस बार ऑस्ट्रेलिया को नहीं बख्शेगा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमों ने अब तक एक भी टी20 विश्व कप खिताब नहीं जीता था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 14, 2021 4:51 PM IST

टी20 विश्व कप फाइनल में पहले पूर्व कीवी बल्लेबाज पीटर फुल्टन (Peter Fulton) ने कहा है कि न्यूजीलैंड और चिर प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला होगा। हालांकि फुल्टन ने न्यूजीलैंड को अपनी पसंदीदा टीम और खिताब की मजबूत दावेदार के तौर पर चुना।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा, “ये एक बेहद करीबी मुकाबला होगा। न्यूजीलैंड ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेली थी और 3-2 से जीती थी। मुझे लगता है कि ये भी करीबी मुकाबला होगा। न्यूजीलैड जीतेगी।”

उन्होंने कहा, “बात आखिरी के कुछ ओवरों पर आएगी। जिस टीम की किस्मत आज अच्छी होगी वो मैच जीत लेगी। मैं न्यूजीलैंड को खिताब जीतते देखता हूं। वो इस बार ऑस्ट्रेलिया को नहीं छोड़ेंगे।”

ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल पांच वनडे विश्व कप खिताब जीते हैं लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनके साथ एक भी विश्व कप ट्रॉफी नहीं लगी है। वहीं न्यूजीलैंड ने अब तक एक भी विश्व कप नहीं जीता है।

कीवी टीम के रिकॉर्ड के बावजूद फुल्टन का कहना है कि उन्हें केन विलियमसन की टीम जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा, “हम 2015 और 2019 विश्व कप फाइनल हारे थे। फिर हमने टेस्ट चैंपियनशिप में जीत हासिल की और अब टी20 विश्व कप फाइनल है। न्यूजीलैंड खिताब जीतने के प्रबल दावेदार हैं।”

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, “पिछले तीन सालों से वो अपने सर्वश्रेष्ठ रहे हैं। वो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम हैं। वो तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस स्क्वाड में कुछ विश्वस्तरीय खिलाड़ी और प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। हमने देखा कि डेरिल मिशेल ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी।”