×

T20 World Cup: भारतीय टीम में बदलाव के लिए 4 दिन का समय बाकी, Hardik Pandya पर गिर सकती है गाज

हार्दिक पांड्या बॉलिंग फिट नहीं हैं इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती भी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - October 11, 2021 3:28 PM IST

भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप मिशन करीब आ चुक है. भारत ने अपनी 18 (15+3) सदस्यीय टीम घोषित की है. हालांकि अभी टीम इंडिया के पास 4 दिन का समय है अगर भारतीय चयनकर्ता चाहें तो वे अपनी टीम में अंतिम बदलाव कर सकते हैं. टीम इंडिया को अपनी टीम में दो स्थानों पर चिंता हो रही है. एक तो उसके स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बॉलिंग फिट नहीं हैं. इसके अलावा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) भी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं. सिलेक्टर्स दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस को हल्के में नहीं लेना चाहते ऐसे में वे ये दो बदलाव कर सकते हैं.

अगर भारत को अपनी वर्ल्ड कप टीम में कोई बदलाव करना है तो उसे 15 अक्टूबर तक आईसीसीस को यह जानकारी देनी होगी. भारतीय टीम 24 अक्टूबर से पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम पहले ही क्वॉलीफाई कर चुकी है. जो टीमें क्वॉलीफाई राउंड खेल रही हैं उन्हें 10 अक्टूबर तक अपनी फाइनल टीम की जानकारी आईसीसी को देनी थी. क्वॉलीफाई राउंड के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू होंगे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के एक अधिकारी ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘टीम अपने अभियान की शुरूआत से सात दिन पहले तक टीम में बदलाव कर सकती है. भारत का अभियान सुपर-12 से शुरू होगा, जिसके मुकाबले 23 अक्टूबर से होने हैं, इसलिए उनके पास टीम में परिवर्तन करने के लिए 15 अक्टूबर की रात तक का समय है.’

कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में प्रदर्शन को देखते हुए शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को वर्ल्ड कप टीम में शामिल करने की मांग की थी.

भारतीय टीम में दीपक चाहर (Deepak Chahar) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को रिजर्व के तौर पर रखा गया है. इस बीच ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) पर संशय चल रहा है, जिन्होंने आईपीएल 2021 में गेंदबाजी नहीं की है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि जब तक कोई चोटिल नहीं होता तब तक टीम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा. ऐसा समझा जाता है कि फिजियो वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक की फिटनेस पर करीब से नजर रखे हुए हैं.

भारतीय टीम इस प्रकार है:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और ईशान किशन.

TRENDING NOW

स्टैंडबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर.