×

Yuzvendra Chahal का T20 World Cup में न खेलना दुर्भाग्यपूर्ण: Imran Tahir

Yuzvendra Chahal गुच्छों में विकेट लेकर मैच का पासा पलटने में माहिर है उन्हें यहां खिलाना चाहिए था: Imran Tahir

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - November 1, 2021 8:53 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. ग्रुप स्टेज में ही भारत ने लगातार दो मुकाबले गंवा दिए हैं. इसके बाद भारतीय टीम के सिलेक्शन पर भी सवाल उठ रहे हैं. इस वर्ल्ड कप में स्टार युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका नहीं मिला है.

इस पर साउथ अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने चहल के न चुने जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा कि यह गेंदबाज कभी भी खेल का पासा पलट सकता है लेकिन उसे टीम में ही नहीं चुना गया.

विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम का लगातार दो हार से टी20 वर्ल्ड कप में अभियान अच्छा नहीं रहा और इसके लिए चयन पर भी उंगली उठाई जा रही है. इनमें चहल का चयन नहीं करना भी शामिल है.

ताहिर ने वर्चुअल मीडिया बातचीत में कहा, ‘वह (चहल) शानदार गेंदबाज हैं. मैं निजी तौर पर उन्हें टी20 वर्ल्ड कप में देखना चाह रहा था लेकिन दुर्भाग्य से उसे नहीं चुना गया. वह विविधतापूर्ण गेंदबाजी करते हैं. केवल गुगली या लेग ब्रेक ही नहीं, वे टॉप स्पिनर, फ्लिपर और स्लाइडर भी करते हैं. लेग स्पिनर बड़ी भूमिका निभा रहे हैं. बल्लेबाज अब वैसा नहीं खेल सकते जैसे वे 10 साल पहले खेला करते थे. श्रेय सभी स्पिनरों और क्षेत्ररक्षण की सजावट को जाता है.’

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी ने भारत के खिलाफ रविवार को 17 रन देकर रोहित शर्मा और विराट कोहली के विकेट लिए, जिसके लिये उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. ताहिर ने कहा, ‘पूर्व में एक लेग स्पिनर के तौर पर साउथ अफ्रीका के लिए और लीग क्रिकेट में खेलने के कारण मेरा मानना है कि एक लेग स्पिनर दो-तीन विकेट जल्दी निकालकर तुरंत ही मैच का पासा पलट सकता है.’