×

T20 World Cup 2022: कर्टिस कैंफर की विस्फोटक पारी, आयरलैंड ने जीती हारी हुई बाजी

स्कॉटलैंड ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा था, आयरलैंड ने लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - October 19, 2022 1:45 PM IST

कर्टिस कैंफर की विस्फोटक पारी से आयरलैंड ने टी-20 विश्व कप 2022 में स्कॉटलैंड को छह विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने ग्रुप बी की जंग को और रोचक बना दिया है. स्कॉटलैंड ने आयरलैंड के सामने जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य रखा था, आयरलैंड ने लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते हासिल कर लिया.

इससे पहले स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 176 रन बनाए. माइकल जोंस ने 55 गेंद में 86 रन की पारी खेली. कप्तान रिची बेरिंगटन ने 27 गेंद में 37 रन बनाए. मैथ्यू क्रॉस ने 28 रन और माइकल लीस्क ने नाबाद 17 रन बनाए. कर्टिस कैंफर ने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम एक समय 10वें ओवर में 61 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, इसके बाद कर्टिस कैंफर और जॉर्ज डॉकरेल ने मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवर में नाबाद शतकीय (119 रन) साझेदारी कर मैच को आयरलैंड की झोली में डाल दिया. कर्टिस कैंफर ने 32 गेंद में नाबाद 72 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए. वहीं जॉर्ज डॉकरेल ने 27 गेंद में 39 रन (चार चौका, एक छक्का) बनाए.

TRENDING NOW

आयरलैंड के लिए पॉल स्ट्रीलिंग (08 रन), एंड्री बालबीर्नि (14 रन), लॉर्कन टकर (20 रन) और हेरी टेक्टर (14 रन) की पारी खेली.