×

T20 World Cup 2024: पाकिस्तान ने जीत के साथ की सफर की शुरुआत, श्रीलंका को दी करारी शिकस्त

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया है. पाकि्स्तान ने श्रीलंका को पहले मैच में 31 रन से हराया.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - October 3, 2024 11:01 PM IST

पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार जीत के साथ सफर का आगाज किया है. पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 31 रन से करारी शिकस्त दी. मुकाबले में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया.

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला लो स्कोरिंग रहा पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 116 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान का यह स्कोर देख पहले यही लग रहा था कि श्रीलंका इस मुकाबले को आसानी से जीत लेगी. हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाज अलग मनसूबे के साथ उतरे थे उन्होंने अपने धारधार गेंदबाजी से टीम को मैच में वापस ला दिया और श्रीलंका को 85 रन पर रोक मैच जीत लिया.

ओमैमा के रहा ऑलराउंडर प्रदर्शन

श्रीलंका के खिलाफ पहले मुकाबले में पाकिस्तान की ऑलराउंडर औमैमा सोहेल ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए औमैमा ने 19 गेंद में 1 चौके की मदद से महत्वपूर्ण 18 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में भी ओमैमा ने अपना दबदबा जारी रखा. ओमैमा ने गेंदबाजी में 4 ओवर के अपने स्पेल में महज 17 रन खर्च कर 2 बड़े विकेट अपने नाम किए.

ओमैमा के अलावा पाकिस्तानी गेंदबाज शादिया इकबाल ने भी गेंदबाजी में कहर बरपाया. शादिया ने 4 ओवर के अपने स्पेल में 17 रन खर्च कर श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

TRENDING NOW

श्रीलंका के गेंदबाजों के मेहनत पर फिरा पानी

श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों ने अपने गेंदबाजों के मेहनत पर पानी फेर दिया. श्रीलंकाई टीम ने गेंदबाजी में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था. टीम के लिए प्रबोधानी, सुगंदिका और कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने गेंद से कहर बरपाते हुए 3-3 विकेट झटके और पाकिस्तान की टीम को महज 116 रन पर रोक दिया. हालांकि टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा और यह इस मामूली से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाए. बता दें पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत की मजबूत टीम से है. ऐसे में यह जीत पाकिस्तान टीम के अंदर काफी कॉन्फिडेंस लाएगा.