×

दूसरे श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका लौटे तबरेज शमसी

दक्षिण अफ्रीका टीम श्रीलंका दौरे पर पहला टेस्ट 278 रन से हार गई थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - July 17, 2018 10:32 AM IST

दक्षिण अफ्रीकी स्पिन गेंदबाज तबरेज शमसी को परिवारिक कारणों की वजह से श्रीलंका से घर वापस लौटना पड़ा है। प्रोटियाज टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेलना है, हालांकि तबरेज के श्रीलंका वापस आने को लेकर कोई खबर नहीं आई है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/andre-russell-returns-as-west-indies-announces-odi-squad-for-bangladesh-series-726891″][/link-to-post]

पहले टेस्ट में मेहमान टीम 278 रनों के शर्मनाक अंतर से हार गई थी। हालांकि शमसी ने अपने साथी स्पिन गेंदबाज केशव महाराज के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया था। शमसी को पहली पारी में 3/91 और दूसरी पारी में 1/37 विकेट मिले थे। शमसी के गैर मौजूदगी में स्पिन अटैक का पूरा जिम्मा महाराज पर आ जाएगा।

महाराज का साथ देने के लिए स्क्वाड में मौजूदा शॉन वॉन बर्ग को डेब्यू का मौका मिल सकता है। बर्ग ने 96 प्रथम श्रेणी मैचों में कुल 345 विकेट लिए हैं। बर्ग गेंदबाजी के अलावा ठीक ठाक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं, उनके टीम में रहने से निचले क्रम के बल्लेबाजी क्रम को अतिरिक्त मजबूती मिलेगी।

TRENDING NOW

पहला मैच हारकर सीरीज में पिछड़ चुकी दक्षिण अफ्रीका के लिए दूसरा मैच जीतना बेहद जरूरी है। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था।