×

सचिन बोले- प्रतिभावान भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का मिलेगा मौका

टीएमजीए की योजना तेंदुलकर के घरेलू शहर मुंबई के अलावा विभिन्न देशों में अपने केंद्र खोलने की है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 20, 2018 8:52 PM IST

भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि प्रतिभाशाली भारतीय खिलाड़ियों को अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं मुहैया करना उनका सपना है और तेंदुलकर मिडिलसेक्स ग्लोबल अकादमी (टीएमजीए) का शुरू होना इस क्षेत्र में एक बड़ा कदम है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/pak-vs-zim-4th-odi-pakistan-beat-zimbabwe-by-244-runs-727924″][/link-to-post]

तेंदुलकर ने कहा, ‘ प्रतिभावान भारतीय खिलाड़ियों को इंग्लैंड जाने और वहां मिडिलसेक्स अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा। इसमें ऐसे बच्चों पर ध्यान दिया जाएगा जो समाज के कम संपन्न परिवारों से आते है। हम उन्हें सभी सहायता प्रदान करने की कोशिश करेंगे जो वह खुद वहन नहीं कर सकते।’

यह पता चला है कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को 100 प्रतिशत छात्रावृति दी जाएगी।

टीएमजीए की योजना तेंदुलकर के घरेलू शहर मुंबई के अलावा विभिन्न देशों में अपने केंद्र खोलने की है।

इस करार के लिए लंदन की काउंटी को चुनने की वजह पूछे जाने पर तेंदुलकर ने कहा, ‘अपने खेलने के दिनों में जब भी मैं ब्रिटेन में होता था, तो मैं मिडिलसेक्स अकादमी में सबसे ज्यादा अभ्यास करता था। इसलिए मुझे वहां की सुविधाओं के बारे में पता है। वे इस विचार के साथ पिछले साल मेरे पास आए थे।’

TRENDING NOW

मुंबई में अकादमी मानसून के बाद नवंबर मे शिविर लगाएगी। उन्होंने कहा, ‘जब हमने अकादमी शुरू करने के बारे में सोचा, तो हम इसे मुंबई से ही करना चाहते थे लेकिन मानसून के कारण हम नवंबर में शिविर आयोजन करने की योजना बना रहे हैं।’