×

उम्मीद है कि घर लौटने के बाद इस सदमे से उबर पाएंगे खिलाड़ी: तमीम इकबाल

क्राइस्टचर्च मस्जिद शूटिंग के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से स्वदेश रवाना हो गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 16, 2019 3:50 PM IST

बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल को यकीन है कि स्वदेश लौटने के बाद खिलाड़ी न्यूजीलैंड में हुए हादसे के सदमे से उबर पाएंगे। बता दें कि शुक्रवार को क्राइस्टचर्च की मस्जिद में हुई फायरिंग में बांग्लादेशी टीम बाल बाल बची थी। जिसके बाद न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया और आज टीम बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई है

ये भी पढ़ें: ‘अगर IPL में अच्छा करता हूं, तो विश्व कप स्लॉट अपने आप मिल जाएगा’

एयरपोर्ट पर रिपोर्ट्स से बातचीत में इकबाल ने कहा, “यहां हुए हादसे के अनुभव से उबरने के लिए हमें यकीनन लंबा वक्त लगेगा। ये बेहतर है कि हम अपने परिवारों के पास लौट रहे हैं क्योंकि सभी के परिवार वाले काफी परेशान हैं। मैं केवल उम्मीद कर सकता हूं कि घर पहुंचने के बाद समय के साथ हम इस सदमे से उबर पाएंगे।”

शुक्रवार को क्राइस्टचर्च स्थित दो मस्जिदों में हुई फायरिंग में कुल 49 मासूम लोग मारे गए, जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हुए। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने इस घटना को आतंकी हमला बताया और इस दिन को न्यूजीलैंड का ‘सबसे काला दिन’ कहा।

ये भी पढ़ें: आईपीएल 2019 में डेनियल वेट की पसंदीदा टीम होगी आरसीबी

TRENDING NOW

बांग्लादेश खिलाड़ी जो कि देरी से मस्जिद पहुंचने की वजह से हमले से बाल बाल बच गए, काफी सहमे हुए हैं। बांग्लादेश टीम के मोमिनुल हक ने बताया कि हादसे के समय खिलाड़ी डर से रो रहे थे। वहीं टीम मैनेजर खालिद मशूद ने बताया कि मस्जिद के बाहर का नजारा किसी फिल्म जैसा था और खून से लथपथ लोग इमारत से बाहर भाग रहे थे