×

'मैं तुम्हें जान से मार दूंगा...' टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को किसने दी जान से मारने की धमकी

टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दी है. गंभीर ने इस बाबत दिल्ली के राजिंदर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. गंभीर को इससे पहले भी ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - April 24, 2025 11:29 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर को धमकी भरे ईमेल मिले हैं। एक पुलिस सूत्र ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

डीसीपी (सेंट्रल) एम. हर्ष वर्धन ने एक बयान में कहा, ‘हमें पता चला है कि गौतम गंभीर से जुड़ी एक ईमेल आईडी पर यह कथित धमकी वाला ईमेल आया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.’

अधिकारी ने अपने बयान में कहा, ‘गौतम गंभीर पहले से दिल्ली पुलिस की सुरक्षा में हैं और हम उन्हें विशेष रूप से मुहैया करवाए गए सुरक्षा इंतजामों पर कुछ नहीं बोल सकते.’

गंभीर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें दो ईमेल मिले हैं. जिनमें लिखा है, ‘मैं तुम्हें जान से मार दूंगा.’ ईमेल भेजने वाले ने अपनी पहचान ‘आईएसआईएस कश्मीर’ बताई है.

गंभीर को दो धमकी भरे मेल मिले, जिसके संबंध में राजिंदर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है.

गंभीर को ये दोनों धमकी भरे ईमेल एक संदिग्ध जीमेल खाते से 22 अप्रैल को मिले. इसी दिन आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, को गोली मार दी थी.

TRENDING NOW

यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को धमकी दी गई है. इससे पहले 2022 में भी उन्हें इसी तरह की धमकियां मिली थी जिसके बाद उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी.