×

टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ 'अनचाहा रिकॉर्ड', खत्म ही नहीं हो रहा है यह सिलसिला

वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत ने श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ तीन-तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली है, जिसमें सभी मैच में टॉस में भारत को हार मिली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 12, 2025 2:22 PM IST

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद में तीसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम को लगातार सीरीज के तीसरे मैच में टॉस में हार मिली. इसके साथ ही टीम इंडिया के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. भारतीय टीम को लगातार 10वें वनडे मैच में हार मिली है. लगातार 10 वनडे में टॉस हारने वाली टीम इंडिया दूसरी टीम बन गई है.

भारतीय टीम ने आखिरी बार वर्ल्ड कप 2023 में टॉस जीता था. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने टॉस जीता था, उसके बाद से भारत ने 10 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और टीम ने सभी मुकाबले में टॉस गंवाया है. वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से शुरू हुआ यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी यह जारी है. अहमदाबाद से शुरू हुआ यह सिलसिला अहमदाबाद में जारी रहा, जहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया को टॉस गंवाना पड़ा.

TRENDING NOW

नीदरलैंड के बाद दूसरी टीम बनी टीम इंडिया

वनडे वर्ल्ड कप के बाद भारत ने श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. भारत अब नीदरलैंड के बाद दूसरी ऐसी टीम है, जिसने 10 या इससे ज्यादा टॉस लगातार हारे हैं. भारत से पहले नीदरलैंड ने मार्च 2011 से अगस्त 2013 तक कुल 11 टॉस वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार हारे थे, भारत अब इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर है.