×

VIDEO: रांची वनडे में मिलिट्री कैप में नजर आई टीम इंडिया, धोनी ने दी कैप

सभी भारतीय खिलाड़ी रांची वनडे की मैच फीस पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को देंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 8, 2019 2:33 PM IST

टीम इंडिया ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में मारे गए शहीद जवानों के परिवाराें की मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ रांची में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे मुकाबले की मैच फीस भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को देंगे। (रांची वनडे का अपडेट जानने के लिए क्लिक करें।)

पढ़ें:- पाक के खिलाफ ODI सीरीज में स्मिथ-वार्नर को नहीं मिली जगह, स्‍टार्क भी हुए बाहर

महेंद्र सिंह धोनी टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर कार्यरत हैं। उन्‍होंने सभी खिलाड़ियों को मैच से पहले मिलिट्री कैप दी। पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानाें को श्रंद्धांजलि देने के लिए ये कदम उठाया गया। कमेंट्री पैनल में मौजूद सुनील गावस्‍कर हर्षा भोगले और संजय मांजरेकर को भी मिलिट्री कैप दी गई।

पढें:- BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा, शिखर धवन ए+ ग्रेड से बाहर

टॉस के लिए मैदान पर आए विराट कोहली ने कहा, “ये एक विशेष कैप है, जिसे हम पुलवामा हमले में मारे गए हमारे आर्म फोर्स के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहन रहे हैं। सभी भारतीय खिलाड़ी आज के मैच की अपनी मैच फीस पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दे रहे हैं। मैं देश में सभी लोगों से अपील करता हूं कि वो इस हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की मदद के लिए आगे आएं।”

TRENDING NOW

पुलवामा हमले में सीआरपीएल के 40 से ज्‍यादा जवान शहीद हुए थे। इस घटना के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्‍तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को खत्‍म करने के लिए एयर स्‍ट्राइक भी की थी।