×

विराट कोहली स्‍टेंड के अनावरण समारोह में मौजूद रहेगी भारतीय टीम

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया गुरुवार को दिल्‍ली के इकट्ठा होगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - September 9, 2019 11:27 PM IST

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम पर फिरोजशाह कोटला में स्टैंड का अनावरण करेगी और इस अवसर पूरी भारतीय क्रिकेट टीम मौजूद रहेगी। बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस अनावरण समारोह में खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे।

पढ़ें:-ऐतिहासिक जीत के बाद मोहम्‍मद नबी ने टेस्‍ट क्रिकेट से लिया संन्‍यास, राशिद खान ने…

अधिकारी ने कहा, “कोहली के नाम पर डीडीसीए द्वारा स्टैंड का अनावरण होगा, उस समय खिलाड़ी भी वहां मौजूद रहेंगे। शुक्रवार को धर्मशाला जाने से पहले टीम के खिलाड़ी गुरुवार को राजधानी दिल्ली में होंगे।”

विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को 15 सितम्बर को धर्मशाला में, 18 को मोहाली में और 22 सितम्बर को बेंगलुरु में भारतीय टीम के साथ टी-20 मैच खेलने हैं।

पढ़ें:- वेस्टइंडीज ने पोलार्ड को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान बनाया

TRENDING NOW

टी-20 सीरीज के बाद दोनों टीमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में, दूसरा 10 अक्टूबर से पुणे में और तीसरा 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा।