×

काउंटी में नॉर्थम्प्टनशायर की ओर से खेलेंगे दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज बावूमा

टेंबा बावूमा ने वर्ष 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 30, 2018 10:59 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के बल्‍लेबाज टेंबा बावूमा  इंग्लिश काउंटी के आगामी सीजन में नॉर्थम्प्टनशायर  क्‍लब की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे।

बावूमा के लिए मजांसी सुपर लीग अब तक कुछ खास नहीं रहा है। उन्‍होंने मजांसी सुपर लीग में खेले दो मैचों में शून्‍य और चार रन का स्‍कोर किया है।

केपटाउन में जन्‍मे इस बल्‍लेबाज ने इस काउंटी टीम के साथ तीन महीने के लिए कॉन्‍ट्रैक्‍ट किया है। वो अगले वर्ष मई-जुलाई में इस क्‍लब की ओर से खेलेंगे।

बावूमा ने 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था

टेंबा बावूमा ने वर्ष 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया था। उन्‍होंने 31 टेस्‍ट मैचों में लगभग 34 के औसत से कुल 1,488 रन बनाए हैं। बावूमा केवल दो वनडे मैच खेल पाए हैं।

उन्‍होंने 2016 में आयरलैंड के खिलाफ अपने डेब्‍यू वनडे में शतकीय पारी खेली थी। काउंटी क्‍लब ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि बावूमा अगले साल इंग्‍लैंड में होने वाले वनडे विश्‍व कप के लिए टीम के स्‍कीम में नहीं हैं।

बावूमा अपने क्‍लब के लिए 8 मैच खेलेंगे। उनके जुड़ने से क्‍लब काफी रोमांचित है।

TRENDING NOW

नॉर्थम्प्टनशायर क्‍लब के मुख्‍य कार्यकारी रे पेन ने दक्षिण अफ्रीका स्‍पोटर्स 24 से बातचीत में कहा, ‘ टेम्बा जैसे इंटरनेशनल स्तर के एक खिलाड़ी को हस्ताक्षर करने से क्लब के रूप में हमारी महत्वाकांक्षाओं को रेखांकित किया जाता है।’