×

पर्थ टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया सीरीज जीत के करीब, चौथे दिन इंग्लैंड 132/4

तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से 127 रनों से पीछे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Published on - December 17, 2017 4:12 PM IST

पर्थ टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम जीत के बेहद करीब पहुंच चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड 127 रनों से पीछे है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड टीम ने 4 विकेट खोकर 132 रन बनाए लिए हैं। क्रीज पर पहली पारी के शतकवीर डेविड मलान और जॉनी बियरस्टो मौजूद हैं। मलान 28 रन पर खेल रहे हैं, वहीं बियरस्टो 14 रन पर नाबाद हैं। इंग्लैंड को अगर मैच बचाना है तो इन दो खिलाड़ियों को फिर से बड़ी पारी खेलनी होगी। एक बार फिर एलेस्टर कुक और जो रूट फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी धमाल मचाया। जॉश हेजलवुड ने 2 और मिचेल स्टार्क ने एक विकेट लिया।

दिन के खेल की शुरुआत ऑस्ट्रेलियाई पारी से हुई थी, कल के स्कोर को आगे बढ़ाने स्टीवन स्मिथ और मिचेल मॉर्श क्रीज पर उतरे। चौथे दिन जेम्स एंडरसन ने मार्श और स्मिथ की साझेदारी को तोड़ा। एंडरसन ने 153वें ओवर में मार्श को और 157वें ओवर में स्मिथ को एलबीडब्लयू आउट किया। इसके बाद एंडरसन ने पुछल्ले बल्लेबाजों पैट कमिंस, नाथन लॉयन को सस्ते में पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोने के बाद 662 के स्कोर पर पारी घोषित की। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर 259 रनों की विशाल बढ़त बनाई।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/the-ashes-2017-18-3rd-test-australia-declare-at-662-9-take-259-run-lead-670515″][/link-to-post]

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम को ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के साथ साथ बारिश का सामना भी करना पड़ा। मेहमान टीम के दूसरे ही ओवर में पहला विकेट खो दिया। मार्क स्टोनमेन जॉश हेजलवुड की गेंद पर कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक और मौजूदा कप्तान जो रूट दोनों ही 14 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्धशतक बना चुके जेम्स विंस को बोल्ड कर मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया को सबसे बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद डेविड मलान और जॉनी बियरस्टो ने पारी को संभाला और स्टंप तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया।

TRENDING NOW

इंग्लैंड अब भी मैच में 127 रनों से पीछे और अपने 4 बड़े बल्लेबाजों को खो चुका है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया की जीत साफ नजर आ रही है। कंगारू टीम पहले ही सीरीज में 2-0 से आगे है और अगर वो पर्थ में भी जीत हासिल कर लेते हैं तो 2017-18 की एशेज ट्रॉफी स्मिथ के नाम हो जाएगी।