×

The Hundred से नाम वापस ले सकते हैं डेविड वार्नर, कीरोन पोलार्ड

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के महात्वाकांक्षी टूर्नामेंट द हंड्रेड के पहले सीजन का आयोजन 22 जुलाई से होना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 18, 2021 9:32 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता और कोरोना के बचाव के लिए लागू किए गए कड़े क्वारंटीन नियमों के चलते इस साल इंग्लैंड में जुलाई-अगस्त में होने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं।

वार्नर और पोलार्ड सहित अन्य स्टार क्रिकेटर 21 जुलाई से 21 अगस्त के बीच राष्ट्रीय टीमों के साथ व्यस्त रहेंगे। इसी दौरान इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित 100 गेंदों के मैच वाले इस नए फॉर्मेट का टूर्नामेंट होना है।

ऑस्ट्रेलिया के वार्नर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, एरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा और झाय रिचर्डसन ने द हंड्रेड के पहले सीजन से जुड़ने के लिए करार किया था।

इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम

हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पांच टी20 और तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए नौ से 24 जुलाई तक वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इन खिलाड़ियों के साथ डार्सी शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की शुरूआती टीम में शामिल हैं।

ऑस्ट्रेलिया इसके बाद सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बांग्लादेश का दौरा कर सकती है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अलावा पोलार्ड, आंद्रे रसेल और निकोलस पूरन भी इस टूर्नामेंट से बाहर रह सकते हैं। विंडीज को 27 जुलाई से तीन अगस्त तक पांच टी20 मैच और 12 से 24 अगस्त तक दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

TRENDING NOW

मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी और शादाब खान ने द हंड्रेड के लिए करार किया है। हालांकि आमिर पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं है जबकि अफरीदी और शादाब पाकिस्तान टीम का अहम हिस्सा हैं और ये दोनों खिलाड़ी भी द हंड्रेड से बाहर रह सकते हैं।