×

सरफराज या राहुल ? टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच ने पुणे टेस्ट को लेकर दिया बड़ा हिंट

सरफराज ने बेंगलुरु मैच में दूसरी पारी में 150 रन बनाए, जबकि राहुल दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. राहुल पहली पारी में खाता नहीं खोल सके थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 12 रन बनाए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 22, 2024 6:10 PM IST

पुणे. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट गुरुवार 24 अक्टूबर से खेला जाएगा. बेंगलुरू में खेले गए पहले टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली, मगर इस मैच में सरफराज खान ने शानदार पारी खेली. उन्होंने दूसरी पारी में 150 रन बनाए. दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की वापसी होने वाली है, ऐसे में यह सवाल है कि सरफराज और राहुल में मध्यक्रम में किसे मौका मिलेगा. भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. टेन डोएशे ने मंगलवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल और सरफराज खान के बीच एक स्थान के लिए जंग है, टीम के हित में पिच देखने के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा.

बेंगलुरु में शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट से मिली हार के बाद भारत वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध है, टीम में वाशिंगटन सुंदर को भी शामिल कर दिया गया है तो सभी का ध्यान टीम संयोजन पर लगा होगा. शुभमन गिल और ऋषभ पंत गुरुवार से शुरू होने वाले मैच के लिए पूरी तरह से फिट होना चाहेंगे.

टेन डोएशे से भारत के अभ्यास सत्र से पहले जब पूछा गया कि क्या राहुल और सरफराज के बीच टीम में जगह बनाने के लिए जंग है तो उन्होंने पत्रकारों से कहा, इसमें किसी एक खिलाड़ी का पक्ष लेने की कोई बात नहीं है, मध्यक्रम में एक स्थान के लिए जंग है. उन्होंने कहा, सरफराज ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन राहुल की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है, वह अच्छी मानसिक स्थिति में है, लेकिन निश्चित तौर पर हमें इस टेस्ट मैच के लिए सात बल्लेबाजों में से छह को टीम में फिट करना होगा, हम पिच को देखने के बाद इस पर फैसला करेंगे.

हमें राहुल पर पूरा भरोसा है: टेन डोएशे

सरफराज ने बेंगलुरु मैच में दूसरी पारी में 150 रन बनाए, जबकि राहुल दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. टेन डोएशे ने स्वीकार किया कि राहुल को टेस्ट प्रारूप से बाहर रखना मुश्किल है तथा मुख्य कोच गंभीर भी उन्हें पर्याप्त मौके देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि हम उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित हैं, यदि आप पिछले तीन महीनों को देखें जब से गौतम ने मुख्य कोच का पद संभाला है, वह उसे (राहुल) जितना संभव हो उतना मौके देना चाहते हैं, हमें उस पर पूरा भरोसा है.

टीम के हित में लिया जाएगा फैसला: टेन डोएशे

टेन डोएशे ने कहा, लेकिन साथ ही टीम के अंदर बहुत ही प्रतिस्पर्धी माहौल है, सरफराज ने ईरानी ट्रॉफी फाइनल में 150 से अधिक रन (नाबाद 222) बनाए। कोई भी फैसला टीम के हित को ध्यान में रखकर किया जाएगा, लेकिन हम निश्चित रूप से सभी खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे.

TRENDING NOW

शुभमन गिल- ऋषभ पंत दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध: टेन डोएशे

पंत ने पहले टेस्ट मैच के अधिकतर हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं की जबकि गिल गर्दन में अकड़न के कारण उस मैच में नहीं खेल पाए थे. टेन डोएशे ने कहा,ऋषभ काफी अच्छा है और लग रहा है कि गिल भी इस टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, उसने बेंगलुरु में बल्लेबाजी का अभ्यास किया, तब वह थोड़ा असहज लग रहा था लेकिन अब वह तैयार लग रहा है.