×

'हमें कहा गया- बाबर को कप्तानी से हटाना होगा'- नजम सेठी ने बताया शाहिद अफरीदी की अगुआई वाले अंतरिम सिलेक्शन पैनल ने से क्या बात हुई

नजम सेठी ने बताया कि उनसे कहा गया था कि बाबर आजम को कप्तानी से हटाना होगा. सेठी ने बताया कि यह कब का वाकया है और किन लोगों ने उनसे ऐसा कहा था.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - April 12, 2023 8:20 AM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने बाबर आजम के बारे में एक रोचक खुलासा किया है. यह बात तब की है जब बोर्ड ने पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की अध्यक्षता में एक अंतरिम सिलेक्शन कमिटी का गठन किया था.

सेठी ने दावा किया है कि अंतरिम सिलेक्शन कमिटी के पूरी तरह से प्रभावी होने से पहले सिलेक्टर्स ने राष्ट्रीय टीम के भविष्य को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा कि वे बाबर को कप्तानी से हटाना चाहते थे.

एक यूट्यूब चैनल में नजम सेठी ने बताया कि सिलेक्शन कमिटी से बाबर आजम की कप्तानी के भविष्य को लेकर क्या बात हुई थी.

नजम सेठी ने कहा, ‘पद संभालने के बाद हमने एक अंतरिम सिलेक्शन कमिटी बनाई. जब तक सिलेक्टर्स पद पर आते, उन्होंने हमें बताया कि कुछ बदलाव की जरूरत है और बाबर को कप्तानी से भी हटाना पड़ेगा. हालांकि जैसे ही उन्होंने पद संभाला, उन्होंने कहा कि बाबर को बदलने की कोई जरूरत नहीं है. मैंने उन्हें कहा कि आप अपनी सोच बदलने के लिए पूरी तरह स्वतंत्र हैं.’

सेठी ने किया बाबर का बचाव

इस अंतरिम कमिटी की जगह बाद में एक स्थायी कमिटी आ गई और अब बतौर कप्तान बाबर आजम का पूरा सपॉर्ट किया जाता है. नजम सेठी को लगता है कि अगर पाकिस्तान अच्छा प्रदर्शन नहीं करेगा तो आलोचना हो तो स्वाभाविक रूप से होगी ही और बाबर आजम को यह सुनिश्चित करना होगा कि टीम निरंतर अच्छा प्रदर्शन करे.

आजम ने कहा, ‘जब तक बाबर आजम एक सफल बल्लेबाज और एक सफल कप्तान है, वह कप्तान बना रहेगा. अगर वह लगातार सीरीज हारते रहेगा तो लोग उनकी कप्तानी और अन्य क्षमताओं पर सवाल उठाने लगेंगे.’

सेठी ने पिछले सप्तानह ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने उन सब बातों को बकवास बताया था जिनमें कहा जा रहा था कि पीसीबी बाबर आजम को बतौर कप्तान सपॉर्ट नहीं कर रहा है. उन्होंने लिखा था- ‘बाबर आजम आज मुझे मिलने आए थे. मैंने उन्हें बता दिया है कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनैशनल सीरीज में टीम की कप्तानी करेंगे. और फिर फिर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान किया. तो वे सभी लोग जो झूठी खबरें फैला रहे थे वे आज अपनी नौकरी गंवा बैठे हैं.’

TRENDING NOW

न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के दौरे पर है. यहां वह 14 अप्रैल से शुरू होने वाली पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलेगी.