×

भ्रष्टाचार के आरोप में आईसीसी ने यूएई के तीन खिलाड़ियों को किया सस्पेंड

मोहम्मद नवीद पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Oct 17, 2019, 08:58 AM (IST)
Edited: Oct 17, 2019, 08:58 AM (IST)

कप्तान मोहम्मद नवीद सहित यूएई (UAE) की राष्ट्रीय टीम के तीन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भ्रष्टाचार के आरोपों में अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है।

आंद्रे रसेल बोले- ओलपिंक में शामिल किया जा सकता है टी10 क्रिकेट

आईसीसी (ICC) ने राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाज शेमान अनवर और दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कादिर अहमद पर भी आरोप लगाए हैं।

अजमन लीग के जरिए क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले एक अन्य मेहरदीप छायाकर पर आईसीसी ने सहयोग करने से इनकार करने का आरोप लगाया है।

आईसीसी ने बयान में कहा, ‘यूएई के खिलाड़ियों और अजमान से क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले एक अन्य व्यक्ति पर क्रिकेट के भ्रष्टाचार रोधी नियमों के उल्लंघन के 13 आरोप लगाए गए हैं और खिलाड़ियों को तुरंत प्रभाव से अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है।’

AFG vs WI: संन्‍यास को लेकर सस्‍पेंस के बीच क्रिस गेल वनडे टीम से हुए बाहर

मोहम्मद नवीद पर आईसीसी के भ्रष्टाचार रोधी नियम 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है। उन पर साथ ही टी-20 लीग में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के दो नियमों के उल्लंघन का भी आरोप है।

कादिर अहमद पर नियम 2.4.4, 2.3.2, 2.4.4, 2.4.5, 2.4.6 और 2.4.7 के उल्लंघन का आरोप है। वहीं अनवर पर 2.1.1 और 2.4.4 के उल्लंघन का आरोप है।

TRENDING NOW

इन सभी के अलावा अजमान में क्रिकेट में हिस्सा लेने वाले मेहरदीप छायाकर पर भी 2.4.6 के उल्लंघन का आरोप है। इन खिलाड़ियों के पास अपने ऊपर लगे आरोपों के लिए सफाई देने के लिए 16 अक्टूबर से 14 दिन का समय है।