×

Tilak Varma: हाफ सेंचुरी के बाद तिलक वर्मा का अनोखा सेलिब्रेशन, रोहित शर्मा से है खास कनेक्शन

तिलक वर्मा ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट की पहली हाफ सेंचुरी लगाई. इसके बाद उन्होंने जिस अंदाज में सेलिब्रेट किया वह वायरल हो गया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 7, 2023 9:37 AM IST

गयाना: भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनैशनल सीरीज के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अपने खेल से प्रभावित किया. वर्मा ने टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई. वर्मा ने 41 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी यह हाफ सेंचुरी लगाने के बाद एक खास अंदाज में सेलिब्रेट किया. वर्मा ने अपना यह सेलिब्रेनश रोहित शर्मा की बेटी समारिया को समर्पित किया.

वर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने उस खास सेलिब्रेशन का राज खोला. उन्होंने समारिया के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि समारिया के साथ उन्होंने वादा किया था कि जब भी वह अपनी पहली सेंचुरी या हाफ सेंचुरी लगाएंगे तो इसी अंदाज में सेलिब्रेट करेंगे. और वर्मा ने अपना वादा पूरा भी किया. इससे यह भी साबित होता है कि रोहित की नन्ही परी के साथ मुंबई इंडियंस के उनके टीम के साथियों का रिश्ता कितना गहरा है.

वर्मा ने किया था वादा

मैच के बाद वर्मा ने कहा, ‘यह सेलिब्रेशन सैमी (समारिया), रोहित भाई की बेटी के लिए था. मैं सैमी के बहुत करीब हूं. मैंने उन्हें वादा किया था कि जब भी मैं सेंचुरी या हाफ सेंचुरी लगाऊंगा, तो मैं उसके लिए सेलिब्रेट करूंगा.’

वेस्टइंडीज ने जीता मुकाबला

वर्मा के प्रयास के बाद भी भारत हालांकि मैच बचा नहीं पाया. वेस्टइंडीज ने दो विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. मैच रोमांचक हुआ लेकिन वेस्टइंडीज ने आखिरकार जीत हासिल कर ली. वेस्टइंडीज के सामने 153 रन का लक्ष्य था जो उसने 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. 9वें विकेट के लिए अकील हुसैन और अलजारी जोसफ ने 26 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मुश्किल से निकालते हुए जीत दिला दी.

पूरन रहे जीत के हीरो

निकोलस पूरन ने सिर्फ 40 गेंद पर 67 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और भारत को 152 के स्कोर पर रोक दिया. साल 2016 से यह पहला मौका है जब वेस्टइंडीज ने लगातार दो टी20 इंटरनैशनल मैच अपने नाम किए हैं.