×

SA vs IND: शतकवीर तिलक वर्मा ने क्यों कहा सूर्यकुमार यादव को थैंक्यू, चोट पर दी अपडेट

तिलक वर्मा ने सेंचुरी लगाने के बाद सूर्यकुमार यादव को शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही उन्होंने अपनी चोट पर भी अपडेट दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - November 14, 2024 9:25 AM IST

तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA, 3rd T20I) तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कमाल की सेंचुरी लगाई. हालांकि फील्डिंग के दौरान उनके सिर पर चोट लग गई. बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच पकड़ते हुए वह गिर गए. जिसकी वजह से उनका सिर जोर से जमीन पर लगा.

तिलक इस फील्डिंग से कैच नहीं ले पाए और गेंद सीमा-रेखा के बाहर छह रन के लिए चली गई. इसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट ने कनकशन चेक किया. हालांकि मैच आगे चलता रहा. तिलक ने कहा उन्हें कैच लेने में परेशानी हुई क्योंकि गेंद लाइट्स में से आ रही थी.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने हालांकि तीसरे टी20 इंटरनेशनल में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 107 रन की पारी खेली. और भारत ने सेंचुरियन में खेला गया मुकाबला भारत ने 11 रन से जीता. मैच के बाद तिलक वर्मा ने कहा, ‘मैं ठीक हूं, कैच लाइट्स से आया तो इसे पकड़ना मुश्किल था. लेकिन मैं खुश हूं कि हमारी टीम जीत सकी.’

तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने 56 गेंदों पर आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से 107 रन की पारी खेली. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कप्तान सूर्यकुमार यादव का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने भेजा.

तिलक ने कहा, ‘मैं यह सोच भी नहीं सकता था और न ही मैं शब्दों में इसे बयान कर सकता हूं. और टीम के लिए मैंने बिलकुल सही समय पर शतक बाया. यह एक तरह से सीरीज में निर्णायक मुकाबला था. दबाव में खेली गई यह अच्छी पारी थी. मैं सारा श्रेय कप्तान सूर्यकुमार यादव को देता हूं. उन्होंने मुझे नंबर तीन पर बैटिंग करने का मौका दिया.’

भारत ने तिलक वर्मा की सेंचुरी और अभिषेक शर्मा की धमाकेदार हाफ सेंचुरी की मदद से छह विकेट पर 219 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका सात विकेट पर 208 रन ही बना सका. मार्को यानसन ने मैच के अंत में धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 16 गेंद पर हाफ सेंचुरी लगाकर एक वक्त पर भारतीय टीम को मुश्किल में डाल दिया था. लेकिन टीम इंडिया ने संयम बनाए रखा और अंत में मैच अपने नाम किया.

TRENDING NOW

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम अब 15 नवंबर को होने वाले मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर 3-1 से कब्जा करना चाहेगी. यह मुकाबला वॉन्डर्स स्टेडियम, जोहान्सबर्ग में होगा.