×

भारत के खिलाफ टेस्‍ट में ऑस्‍ट्रेलिया की ये जोड़ी कर सकती है ओपनिंग

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से पहला टेस्‍ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 23, 2018 2:02 PM IST

ऑस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट टीम के कप्‍तान टिम पेन ने भारत के खिलाफ आगामी टेस्‍ट सीरीज में एरोन फिंच  और मार्कस हैरिस को बतौर सलामी जोड़ी उतारने का संकेत दिया है।

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्‍ट सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से एडिलेड में होगी। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस सीरीज के शुरुआती दो टेस्‍ट मैच के लिए गुरुवार को 14 सदस्‍यीय टीम का ऐलान किया जिसमें अनकैप्‍ड हैरिस को शामिल किया गया है।

हैरिस के अलावा उनके विक्‍टोरिया टीम के साथी पीटर हैंड्सकॉम्‍ब और क्रिस ट्रेमेन को भी जगह दी गई है। फिंच ने यूएई में पाकिस्‍तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज में ओपनिंग की जिम्‍मेदारी संभाली थी।

माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ सीरीज में उन्‍हें मीडिल ऑर्डर में बल्‍लेबाजी के लिए उतारा जाएगा क्‍योंकि उस्‍मान ख्‍वाजा की टीम में वापसी हुई है जबकि शॉन मार्श तीसरे नंबर पर उतरेंगे।

पेन ने कहा कि विक्‍टोरिया के हैरिस और फिंच को छह दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्‍ट मैच में बतौर सलामी जोड़ीदार उतारकर अच्‍छा होगा।

बकौल पेन, ‘ मुझे लगता है कि यदि आपकी टीम में फिंच हैं तो मैं उन्‍हें टॉप ऑर्डर में देखना पसंद करूंगा। यदि आपकी टीम ये दोनों हैं तो मैं पूरी तरह से इनको उपरी क्रम में लेकर आश्‍वस्‍त हूं।’

उधर, ऑस्‍ट्रेलिया की घरेलू प्रतियोगिता शेफील्‍ड शील्‍ड के एक राउंड का मैच बचा हुआ है। ये मैच एडिलेड टेस्‍ट से पहले खेले जाएंगे। ख्‍वाजा घुटने की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं। वो अगले सप्‍ताह विक्‍टोरिया के खिलाफ क्‍वींसलैंड के कप्‍तान के रूप में मैदान में उतरेंगे।

शेफील्‍ड शील्‍ड में सर्वाधिक रन बनाने वालों में हैरिस दूसरे नंबर पर

TRENDING NOW

मार्कस हैरिस मौजूदा शेफील्‍ड शील्‍ड प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उन्‍होंने 87.40 की औसत से कुल 437 रन बनाए हैं। इसमें दो अर्धशतक और एक नाबाद 250 रन की पारी शामिल है जो उन्‍होंने न्‍यू साउथ वेल्‍स की ओर से खेला था।