×

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचते ही खुशी से झूम उठे भारतीय फैंस

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीती है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jan 07, 2019, 12:29 PM (IST)
Edited: Jan 07, 2019, 12:29 PM (IST)

साल 1947 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट सीरीज खेलने के 71 साल बाद तक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई थी। 7 जनवरी 2019 यानि कि आज विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में पहली टेस्ट सीरीज हराकर इतिहास रचा। भारत की इस ऐतिहासिक जीत को देखकर फैंस के साथ साथ कई पूर्व क्रिकेटर भी भावुक हो गए।

सिडनीा टेस्ट के आखिरी दिन मैच ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। उस समय कमेंट्री बॉक्स में मौजूद पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि टीम इंडिया को जीत का जश्न मनाता देख उनकी आंखों में आंसू आ गए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस जीत को अपने करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया।

 

 

 

सुरेश रैना, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंदर सहवाग, झूलन गोस्वामी, मिशेल जॉनसन, ग्लेन मैक्ग्रा और अंजुम चोपड़ा ने भारतीय टीम को शानदार जीत की बधाई दी।