×

टीम में चयन के बाद ट्विटर पर छाए हार्दिक पांड्या

पहले दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या को चुने जानें पर फैंस ने ट्विटर पर चुटकी ली है

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 2, 2016 5:41 PM IST

इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए हार्दिक पांड्या को टीम में चुना गया है © AFP
इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए हार्दिक पांड्या को टीम में चुना गया है © AFP

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से टक्कर लेने को तैयार है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आज पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी कर दी गई। टीम में ईशांत शर्मा टीम में शामिल किया गया तो रोहित शर्मा और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ी चोट की वजह से पहले दो टेस्ट में टीम के साथ जुड़ने में असफल रहे। लेकिन चयनकर्ताओं ने टेस्ट टीम में हार्दिक पांड्या को चुनकर सबसे चौंकाने वाला फैसला किया। हार्दिक पांड्या एक ऑलराउंडर हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानें जाते हैं ऐसे में उनको टेस्ट टीम में जगह देना समझ से परे है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में पांड्या ने अपने वनडे करियर की शुरूआत की थी लेकिन भारतीय क्रिकेट के फैंस को भी यह बात समझ नहीं आई की आखिर किस आधार पर पांड्या को टेस्ट टीम में जगह दी गई है। पांड्या ने अपने ट्विटर अकाउंट के द्वारा टीम में चुने को सपना सच होने जैसा बताया है और फैंस को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है। मगर फैंस भी पांड्या के टीम में चयन को लेकर चुटकी लेने से नहीं चूके और ट्विटर पर अपने विचारों को शेयर किया।

 

 

 

 

TRENDING NOW

भारतीय टीम 9 नवंबर को इंग्लैंड के साथ राजकोट में पहला टेस्ट खेलेगी। भारत इंग्लैंड के साथ पिछली 3 सीरीज में जीत हासिल करने में नाकाम रही है। ऐसे में इस सीरीज को जीत कर भारत इस रिकॉर्ड को बेहतर बनाना चाहेगा। मौजूदा समय में भारत टेस्ट की नंबर 1 टीम है जबकि इंग्लैंड आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर है।