This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
BBL: बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे राशिद खान और हारिस रऊफ, एक दिन में ही बना डाले 2 हैट्रिक, देखें वीडियो
अफगानिस्तान के राशिद खान ने सिडनी सिक्सर्स जबकि पाकिस्तान के नई पेस सनसनी हारिस रऊफ ने सिडनी थंडर के खिलाफ हैट्रिक को अंजाम दिया
Written by Kamlesh Rai
Last Published on - January 8, 2020 7:10 PM IST

ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग (बीबीएल) 2019-20 सीजन में बुधवार का दिन गेंदबाजों के नाम रहा। इस दिन 2 गेंदबाजों ने हैट्रिक ली। एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे अफगानिस्तान के युवा लेग स्पिनर राशिद खान ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल की।
कोहली ने साल 2020 की शुरुआत वर्ल्ड रिकॉर्ड से की, रोहित-धोनी को पछाड़ा
राशिद ने जेम्स विंस (27), जॉर्डन सिल्क (16) और जैक एडवड्र्स (शून्य) को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया। उन्होंने पारी के 10वें ओवर की आखिर की दो गेंदों पर विंस और सिल्क को आउट किया वहीं 12वें ओवर की पहली गेंद पर जैक को आउट कर टी20 में ओवरऑल अपनी तीसरी हैट्रिक पूरी की।
🗣️ Rashid Khan’s got a hat-trick on Josh Hazlewood’s birthday! #BBL09 pic.twitter.com/4alJfpWzCY
— KFC Big Bash League (@BBL) January 8, 2020
एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से बीबीएल में ये किसी गेंदबाज की पहली हैट्रिक है। उन्होंने इस मैच में अपने 4 ओवर के कोटे में 22 रन खर्च कर कुल 4 विकेट चटकाए। उनके चौथा शिकार डेनियल ह्रूज थे।
राशिद की करिश्माई गेंदबाजी के बावजूद स्ट्राइकर्स को मिली हार
राशिद खान की करिश्माई गेंदबाजी के बावजूद सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को हरा दिया। टॉम कर्रन (4/22) की घातक गेंदबाजी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 135 रन पर रोक दिया था। सिडनी सिक्सर्स ने 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
हारिस रऊफ की हैट्रिक के दम पर जीता मेलबर्न स्टार्स
An iconic BBL moment.
Enjoy Haris Rauf’s hat-trick! #BBL09 pic.twitter.com/Qm8iYrIRfA
— KFC Big Bash League (@BBL) January 8, 2020
दूसरी ओर, पाकिस्तानी मूल के पेस सनसनी हारिस रऊफ ने मेलबर्न स्टार्स टीम की ओर से खेलते हुए लगातार गेंदों पर सिडनी थंडर्स के मैथ्यू गिल्किस, सी. फर्ग्यूसन और डेनयिल सैम्स को आउट किया.
ICC Under 19 World Cup 2020: अनिल चौधरी अंपायरों की सूची में एकमात्र भारतीय
TRENDING NOW
बीबीएल के इतिहास में मेलबर्न स्टार्स की ओर से ये किसी गेंदबाज की पहली हैट्रिक है. रऊफ ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन देकर 3 विकेट लिए. हारिस की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थडर सिको 145 रन पर रोक दिया। इसके बाद मेलबर्न स्टार्स ने 18वें ओवर में 4 विकेट पर 148 रन बनाकर मैच जीत लिया।