This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
कोरोना ने मां के बाद बहन को छीना, Veda Krishnamurthy ने लिखा इमोशनल मैसेज
भारतीय महिला क्रिकेटर Veda Krishnamurthy पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कोरोना के चलते वेदा अपनी मां के बाद बहन को खो चुकी हैं.
Written by India.com Staff
Last Published on - May 7, 2021 10:47 AM IST

भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) की मां का कुछ हफ्ते पहले कोरोना संक्रमण (Covid 19) के चलते निधन हुआ था, जिसके बाद 6 मई को उनकी बहन ने भी इसी वायरस की चपेट में आकर दुनिया को अलविदा कह दिया. 45 वर्षीय वत्सला शिवकुमार का निधन बुधवार रात चिक्कमंगलुरू के निजी अस्तपाल में हुआ.
भारत के लिए 48 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली बेंगलुरू की क्रिकेटर वेदा ने 24 अप्रैल को अपनी मां के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी थी और साथ ही बताया था कि उनकी बहन भी संक्रमित हैं और उनकी हालत खराब है.
Appreciate all the messages I have received about the loss of my Amma. As you can imagine my family is lost without her. We now pray for my sister. I have tested negative & appreciate if you can respect our privacy. My thoughts & prayers go out to those going through the same!!
— Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08) April 24, 2021
उन्होंने मां की मौत की सूचना ट्विटर पर देते हुए लिखा था, ‘‘अम्मा के निधन के बाद मुझे जो संदेश मिले है मैं उनका सम्मान करती हूं. आप समझ सकते है कि उनके बिना मेरे परिवार के बारे में नहीं सोचा जा सकता है. आप मेरी बहन के लिए प्रार्थना करिये. मैं जांच में नेगेटिव आयी हूं और चाहूंगी की आप हमारी निजता का सम्मान करें. इस तरह की स्थिति से गुजरने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं है.’’
Appreciate all the messages I have received about the loss of my Amma. As you can imagine my family is lost without her. We now pray for my sister. I have tested negative & appreciate if you can respect our privacy. My thoughts & prayers go out to those going through the same!!
— Veda Krishnamurthy (@vedakmurthy08) April 24, 2021
TRENDING NOW
यह बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कल रात मेरे परिवार को मेरे अक्का को अलविदा कहना पड़ा. इस घटना से मैं पूरी तरह हिल गई हूं. मैं आपके संदेश और प्रार्थनाओं की सराहना करती हूं. अपने प्रियजनों के साथ रहे और सुरक्षित रहें.”