×

कोरोना ने मां के बाद बहन को छीना, Veda Krishnamurthy ने लिखा इमोशनल मैसेज

भारतीय महिला क्रिकेटर Veda Krishnamurthy पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कोरोना के चलते वेदा अपनी मां के बाद बहन को खो चुकी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 7, 2021 10:47 AM IST

भारतीय महिला क्रिकेटर वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) की मां का कुछ हफ्ते पहले कोरोना संक्रमण (Covid 19) के चलते निधन हुआ था, जिसके बाद 6 मई को उनकी बहन ने भी इसी वायरस की चपेट में आकर दुनिया को अलविदा कह दिया. 45 वर्षीय वत्सला शिवकुमार का निधन बुधवार रात चिक्कमंगलुरू के निजी अस्तपाल में हुआ.

भारत के लिए 48 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 76 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने वाली बेंगलुरू की क्रिकेटर वेदा ने 24 अप्रैल को अपनी मां के निधन की जानकारी ट्वीट करके दी थी और साथ ही बताया था कि उनकी बहन भी संक्रमित हैं और उनकी हालत खराब है.

उन्होंने मां की मौत की सूचना ट्विटर पर देते हुए लिखा था, ‘‘अम्मा के निधन के बाद मुझे जो संदेश मिले है मैं उनका सम्मान करती हूं. आप समझ सकते है कि उनके बिना मेरे परिवार के बारे में नहीं सोचा जा सकता है. आप मेरी बहन के लिए प्रार्थना करिये. मैं जांच में नेगेटिव आयी हूं और चाहूंगी की आप हमारी निजता का सम्मान करें. इस तरह की स्थिति से गुजरने वालों के साथ मेरी संवेदनाएं है.’’

TRENDING NOW

यह बहुत दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कल रात मेरे परिवार को मेरे अक्का को अलविदा कहना पड़ा. इस घटना से मैं पूरी तरह हिल गई हूं. मैं आपके संदेश और प्रार्थनाओं की सराहना करती हूं. अपने प्रियजनों के साथ रहे और सुरक्षित रहें.”