Yashasvi Jaiswal, फोटो साभार: Twitter/Asian Cricket Councilयशस्वी जायसवाल की 92 रनों की शानदार पारी की मदद से भारतीय टीम ने आज अंडर-19 एशिया कप में अफगानिस्तान को 51 रनों से हराया। यशस्वी ने 93 गेंदो पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 92 रनों की पारी खेली। जायसवाल के साथ आयुष बदोनी ने भी 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। यशस्वी और आयुष की पारियों की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 221 रनों का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 170 पर रोका। भारत की ओर से सिद्धार्थ देसाई ने चार और हर्ष त्यागी ने तीन विकेट लिए। गेंदबाजी के दम पर भारत ने अंडर-19 एशिया कप में अफगानिस्तान को 51 रनों से हरा दिया।
सलामी बल्लेबाज रिया हुसैन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 47 रन जोड़े और उनके साथी राहमानउल्लाह गुरबाज (37) टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। गुरबाज के रूप में ही अफगानिस्तान का पहला विकेट 56 के कुल स्कोर पर गिरा। यहां से विकेटों की झड़ी लग गई और टीम मैच हार गई।
इससे पहले, भारत के लिए रन बनाना मुश्किल हो रहा था। अनुज रावत पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन लौट लिए थे। भारत ने अपने तीन विकेट महज 14 रनों ही गंवा दिए थे। इसके बाद सिमरन सिंह (17) ने यशस्वी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 76 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर सिमरन आउट हो गए।
वहीं यशस्वी का विकेट 156 के कुल स्कोर पर गिरा। 93 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी ने आउट होने से पहले बदोनी के साथ 80 रनों की साझेदारी की। बदोनी भी 202 के कुल स्कोर पर भारत के छठे विकेट के रूप में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 66 गेंदों का सामना किया और आठ चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।
इन दोनों के अलावा भारत के युवा बल्लेबाज विकेट पर टिके रहने का साहस नहीं दिखा पाए। अफगानिस्तान के लिए अजमातुल्लाह ओमराजाई और काइस अहमद ने तीन-तीन विकेट लिए। अबिद मोहम्मदी के हिस्से दो विकेट आए।
(पीटीआई न्यूज)