×

UAE VS SCO ICC WCQ 2023 Highlights: स्कॉटलैंड ने यूएई को 111 रन से दी मात

UAE VS SCO Live Updates Icc cricket world Cup qualifiers 2023: यूएई और स्कॉटलैंड के बीच खेले जा रहे मैच के लाइव अपडेट्स के लिए हमारे साथ बने रहें...

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 23, 2023 7:25 PM IST

Scotland vs United Arab Emirates Highlights Score ICC World Cup Qualifiers 2023 Match Updates: आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालिफायर के ग्रुप बी मैच में स्कॉटलैंड ने यूएई को 111 रन से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुई स्कॉटलैंड की टीम ने कप्तान रिची बेरिंगटन के 127 रन की पारी से 50 ओवर में आठ विकेट पर 282 रन बनाए थे, लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 35.3 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई.

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 मैच डिटेल्स:

यूएई vs स्कॉटलैंड 12th मैच

तारीख – 23 जून 2023, 12:30 PM IST

स्थान – बुलावायो एथलेटिक क्लब, बुलावायो

कहां देखें- स्टार स्पोर्ट्स 1 (भारत, नेपाल, बांग्लादेश)

लाइव स्ट्रीमिंग- डिजनी प्लस हॉटस्टार, फैनकोड

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

संयुक्त अरब अमीरात (UAE प्लेइंग इलेवन): मुहम्मद वसीम (कप्तान), रोहन मुस्तफा, वृत्य अरविंद (विकेटकीपर), अर्यांश शर्मा, आसिफ खान, बासिल हमीद, अली नसीर, अयान अफजल खान, कार्तिक मयप्पन, जहूर खान, जुनैद सिद्दीकी

TRENDING NOW

स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): क्रिस्टोफर मैकब्राइड, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), ब्रैंडन मैकमुलेन, जैक जार्विस, रिची बेरिंगटन (कप्तान), टॉमस मैकिन्टोश, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, क्रिस सोल