×

T20 WC 2024: अमेरिका के खिलाफ मैच में भारत को मिले पांच पेनल्टी रन, जानिए वजह ?

भारत और अमेरिका के बीच खेले गए मैच में स्टॉप क्लॉक रुल का उपयोग हुआ, जिसकी वजह से अंपायर्स ने भारतीय टीम को पांच रन दिए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - June 13, 2024 12:08 AM IST

न्यूय़ॉर्क. भारत ने अमेरिका को सात विकेट से हराकर टी-20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में जगह बना ली है. बुधवार को खेले गए मैच में अमेरिका ने भारत के सामने जीत के लिए 111 रन का लक्ष्य रखा था, भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में भारतीय टीम को पांच रन पेनल्टी के रुप में मिले.

अमेरिका के 111 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 16 ओवर में तीन विकेट पर 87 रन बना लिए थे. 17वें ओवर की शुरुआत से पहले भारत के खाते में पांच रन पेनल्टी के रुप में जुड़ गए. अमेरिका ने मुकाबले के दौरान तीन बार ओवर्स शुरू करने में देरी की, जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा

भारत को क्यों मिले पेनल्टी रन ?

स्टॉप क्लॉक नियम के तहत अंपायर्स ने भारत को पांच पेनल्टी रन दिए. अमेरिका ने मैच के दौरान तीन बार ओवर्स शुरू करने में देरी की. जब तीसरी बार ऐसा हुआ तो अंपायर ने भारत को पांच पेनल्टी रन दे दिए. अमेरिका के कप्तान आरोन जोंस से बातचीत के बाद अंपायर्स ने यह फैसला सुनाया. स्टॉप क्लॉक नियम के तहत एक ओवर पूरा होने के बाद अगला ओवर एक मिनट के अंदर शुरू हो जाना चाहिए, अमेरिका ऐसा नहीं कर पाया, जिसकी वजह से उसे यह नुकसान झेलना पड़ा.

TRENDING NOW

क्या है स्टॉप क्लॉक नियम ?

स्टॉप क्लॉक नियम एक जून से लागू किया गया है .इसके तहत बॉलिंग करने वाली टीम को एक मिनट के अंदर ओवर डालने के लिए तैयार होना है. ओवर खत्म होने के बाद स्टॉप क्लॉक शुरू हो जाती है. लगातार तीन बार समय पर ओवर शुरू नहीं करने पर पांच रन की पेनल्टी लगती है, इसके बाद इसे फिर दुहराया जाता है तो फिर पांच रन की पेनल्टी लगेगी.