×

अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हिमांशु राणा बने कप्तान

अंडर-19 एशिया कप मलेशिा में 9 से 20 नवंबर तक खेला जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Published on - October 16, 2017 1:23 PM IST

Photo Courtesy: @patel_abhii on Twitter.
Photo Courtesy: @patel_abhii on Twitter.

मलेशिया में खेले जाने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान हिमांशु राणा को बनाया गया है। अंडर-19 एशिया कप मलेशिया में 9 नवंबर से 20 नवंबर तक खेला जाएगा। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है और टीम ने इस खिताब को अब तक 3 बार अपने नाम किया है। साथ ही इस बार भारतीय टीम अपने खिताब की रक्षा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। टीम के कप्तान हिमांशु हरियाणा की तरफ से खेलते हैं।

हिमांशु ने फर्स्ट क्लास मैचों में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और उन्होंने 13 मैचों में 33.57 की औसत से 705 रन बनाए हैं। इसके अलावा अभिषेक शर्मा को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में कहा, ”ऑल इंडिया जूनियर सेलेक्शन कमिटी ने चौथे अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 9 नवंबर से 20 नवंबर तक मलेशिया में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने इस खिताब को 3 बार जीता है और टीम डिफेंडिंग चैंपियन भी है।” ये भी पढ़ें: 35 ओवर के मैच में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेटर ने ठोका तिहरा शतक लगाए 40 छक्के

पिछले टूर्नामेंट में भारत ने श्रीलंका को 34 रन से हराकर तीसरी बार एशिया कप जीतने का गौरव प्राप्त किया था। हालांकि इस टीम में पृथ्वी शॉ और शुभम गिल को शामिल नहीं किया है। इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें खेलेंगी। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, हॉन्गकॉन्ग की टीम तय हैं और बाकी की 2 टीमों का ऐलान होना अभी बाकी है।

TRENDING NOW

भारत की अंडर-19 टीम: हिमांशु राणा (कप्तान), अभिषेक वर्मा (उपकप्तान), अथर्व तायडे, मनजोत कालरा, सलमान खान, अनुज रावत, हार्विक देसाई, रियान पराग, अनुकूल रॉय, शिवा सिंह, तनुश कोटियां, दर्शन नालकंडे, विवेकानंद तिवारी, आदित्य ठाकरे, मनदीप सिंह।