×

WPL यूपी वॉरियर्स की पूरी टीम लिस्ट यहां देखें, कौन-कौन है शामिल

यूपी वॉरियर्स की टीम में इन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इनके दम पर टीम चैंपियन बनना चाहेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - February 13, 2023 10:20 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार 13 फरवरी को पहले विमन प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए नीलामी का आयोजन हुआ. इस सीजन में पांच टीमें खेलेंगी. इस नीलामी में यूपी वॉरियर्ज, गुजरात जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हुईं.

सोमवार को हुई इस नीलामी में यूपी की फ्रैंचाइजी ने घरेलू खिलाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी. दीप्ति शर्मा को वॉरियर्ज के लिए टीम ने 2.6 करोड़ रुपये खर्च किए.

TRENDING NOW

सोफी एक्लेस्टोन (1.8 करोड़ रुपये), दीप्ति शर्मा (2.6 करोड़ रुपये), तहलिया मैक्ग्रा (1.4 करोड़ रुपये), शबनम इस्माइल (1 करोड़ रुपये), एलिसा हीली (70 लाख रुपये), अंजलि सरवानी (55 लाख रुपये), राजेश्वरी गायकवाड़ (40 लाख रुपये), पार्श्ववी चोपड़ा (10 लाख रुपये), श्वेता सहरावत (40 लाख रुपये), एस यशश्री (10 लाख रुपये, किरण नवगिरा (30 लाख रुपये), ग्रेस हैरिस (75 लाख रुपये), देविका वैद्य (1.4 रुपये) करोड़), लॉरेन बेल (30 लाख रुपये), लक्ष्मी यादव (10 लाख रुपये), सिमरन शेख (10 लाख रुपये)