×

सुरेश रैना की जगह यूपी के कप्तान बनाए गए अक्षदीप यो -यो टेस्ट में फेल

एनसीए में कराए गए इस यो यो टेस्ट में यूपी के कप्तान अक्षनाथ और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके तेज गेंदबाज अंकित राजपूत नाकाम रहे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 31, 2018 11:04 AM IST

उत्तर प्रदेश रणजी टीम के कप्तान अक्षदीप नाथ हाल में कराए गए यो यो टेस्ट में फेल हो गए हैं। 21 अक्टूबर को बैंगलोर में नेशनल क्रिकेट अकादमी में यह टेस्ट कराया गया था।

दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, एनसीए में कराए गए इस यो यो टेस्ट में यूपी के कप्तान अक्षनाथ और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल चुके तेज गेंदबाज अंकित राजपूत नाकाम रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने के लिए यो यो टेस्ट पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। इंग्लैंड दौरे से पहले यो यो टेस्ट पास नहीं कर पाने की वजह से अंबाती रायडू को टीम के बाहर कर दिया गया था। हालांकि इस नियम को रणजी में सख्ती से लागू नहीं किया जाता है।

उत्तर प्रदेश रणजी टीम के 35 संभावित खिलाड़ियों में अक्षदीप और अंकित के अलावा सौरभ कुमार, इम्तियाज अहमद, नावेद अहमद और दीपेंद्र फेल हो गए थे। गोपाल शर्मा की अध्यक्षता वाली चयनसमिति ने जिन रणजी ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। खास बात यह है कि यो-यो टेस्ट में सबसे ज्यादा 17.3 अंक हासिल करने वाले अर्जुन जुयाल को जगह नहीं मिली है। रणजी के इस सत्र के लिए यूपी को ग्रुप सी में रखा गया है। टीम का पहला मुकाबला 1 नवंबर को गोवा से होगा।

TRENDING NOW

गौरतलब है कि इस सीजन के लिए अक्षदीप को अनुभवी सुरेश रैना की जगह टीम का कप्तान बनाया गया है। अब यो-यो टेस्ट पास करने में नाकाम रहने के बाद उनको लेकर सवाल उठ सकते हैं।