×

वैभव सूर्यवंशी ने चार दिन में ही वीरेंद्र सहवाग को गलत साबित किया, बल्ले से दिया जवाब

वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स के पूर्व बल्लेबाज यूसुफ पठान के टी20 में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पठान ने 37 बॉल में यह कारनामा किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 29, 2025, 04:40 PM (IST)
Edited: Apr 29, 2025, 04:40 PM (IST)

तारीख 24 अप्रैल 2025, आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी की टीम आमने-सामने थी. राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 206 रन का लक्ष्य था, राजस्थान रॉयल्स से विस्फोटक शुरुआत की उम्मीद थी, मगर 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी इस मैच में सिर्फ 12 बॉल में 16 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए. इस पारी के बाद वीरेंद्र सहवाग ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर बड़ी बात कही थी, उन्होंने उनके खेलने के अप्रोच को लेकर सवाल उठाए थे, मगर चार दिन बाद ही वैभव सूर्यवंशी ने वीरेंद्र सहवाग को गलत साबित कर दिया और बल्ले से इसका जवाब दिया.

वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 35 बॉल में सेंचुरी लगाई और 38 गेंद में 101 रन की पारी में सात चौके और 11 छक्के लगाए.

क्या बोले थे वीरेंद्र सहवाग ?

आरसीबी के खिलाफ पारी के बाद सहवाग ने कहा था कि अगर वो इस आईपीएल से खुश हैं और सोच रहा है कि अब करोड़पति हैं, उनका डेब्यू शानदार रहा, उन्होंने पहली गेंद पर छक्का लगाया, तो शायद फिर वो अगले साल खेलते नहीं दिख पाएंगे. सहवाग ने आगे कहा कि उन्होंने कई खिलाड़ियों को आते देखा है, जो एक- दो मैचों से मशहूर हो जाते हैं. मगर फिर वो कुछ नहीं करते.

सहवाग ने कोहली का उदाहरण देते हुए कहा था, विराट कोहली को देखिए, उन्होंने 19 साल की उम्र में शुरुआत की और अब सभी 18 आईपीएल सीजन खेल चुके हैं, वैभव को यही लक्ष्य रखना चाहिए.

वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सूर्यवंशी ने सोमवार की रात जयपुर में खेले गए आईपीएल मैच में गुजरात टाइटंस के राशिद खान को मिडविकेट पर छक्का लगाकर टी20 में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का कारनामा किया. सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स के पूर्व बल्लेबाज यूसुफ पठान के किसी भारतीय के टी20 में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, सूर्यवंशी का तब जन्म भी नहीं हुआ था जब 15 साल पहले पठान ने 37 गेंद में शतक लगाया था.

TRENDING NOW

वैभव की पारी के फैन हुए सचिन और युवराज

वैभव की पारी के बाद सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर पोस्ट किया, वैभव का निडर दृष्टिकोण, बल्लेबाजी की गति, लेंथ का जल्दी अनुमान लगाना और अपनी पूरी शक्ति गेंद पर लगा देना उनकी शानदार पारी का नुस्खा था, इसका परिणाम यह था कि वह 38 गेंद पर 101 रन बनाने में सफल रहे, बहुत अच्छी पारी खेली. वहीं भारत के एक अन्य पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा, आप 14 साल की उम्र में क्या कर रहे थे, यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना कर रहा है, वैभव सूर्यवंशी – नाम याद रखें, वह निडर रवैये के साथ खेल रहा है, अगली पीढ़ी के शानदार प्रदर्शन को देखकर गर्व है.