×

धमकी भरे फोन.. भारत नहीं लौटने की नसीहत... वरुण चक्रवर्ती ने किया बड़ा खुलासा

वरुण चक्रवर्ती ने साल 2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद के अपने बुरे दौर के बारे में बताया. भारतीय टीम 2021 में फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - March 15, 2025 10:18 AM IST

टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिनर्स वरुण चक्रवर्ती का जलवा चैंपियंस ट्रॉफी में देखने को मिला. वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए तीन मैच खेले और नौ विकेट चटकाए. वरुण चक्रवर्ती ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने साल 2021 की यादों को ताजा किया, जब उन्हें धमकी भरे फोन आते थे.

एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान वरुण चक्रवर्ती ने साल 2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद के अपने बुरे दौर के बारे में बताया. टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में वरुण चक्रवर्ती ने तीन मैच में हिस्सा लिया था और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. वरुण चक्रवर्ती ने इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किए हैं.

‘मैं डिप्रेशन में चला गया था’

वरुण चक्रवर्ती ने कहा, 2021 वर्ल्ड कप के बाद का समय उनके लिए बहुत मुश्किल था, मैं डिप्रेशन में था क्योंकि मुझे लग रहा था कि मैं उस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया जो वर्ल्ड कप के लिए चुने जाने के बाद मुझसे की जा रही थी.

‘धमकी भरे फोन आते थे’

वरुण चक्रवर्ती ने कहा, 2021 वर्ल्ड कप के बाद, मुझे धमकी भरे फोन आते थे, भारत नहीं आने की नसीहत दी जाती थी. वरुण ने कहा कि फोन कर कहा जाता था कि अगर कोशिश की तो आ नहीं पाओगे. भारतीय स्पिनर ने कहा, लोग मेरे घर तक आ जाते थे, मेरा पता लगा लेते थे, मुझे कई बार छिपना पड़ा, जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, तो कुछ लोग बाइक पर मेरा पीछा कर रहे थे, ऐसा होता है। मैं समझ सकता हूं कि फैंस भावुक होते हैं. लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, मुझे खुशी होती है.

TRENDING NOW

आईपीएल में केकेआर का हिस्सा हैं वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने कहा, चैंपियंस ट्रॉफी उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने वाली रही, उन्हें लगा कि वो टीम में फिट बैठते हैं और उनके लिए भी जगह है. भारत का यह मिस्ट्री स्पिनर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेगा.