×

IND VS ENG: 33 साल की उम्र में वरुण चक्रवर्ती ने किया डेब्यू, खास लिस्ट में हुए शामिल

टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप दिया. इस सीरीज में डेब्यू करने वाले वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 9, 2025 2:39 PM IST

Varun Chakravarthy Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरे वनडे मैच में वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू हुआ है. वरुण चक्रवर्ती ने 33 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया है. 33 साल की उम्र में वह वनडे में डेब्यू करने वाले भारत के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह टीम में मौका दिया गया है.

मैच से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप दिया. इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने वरुण चक्रवर्ती को बधाई दी. वनडे सीरीज से इससे पहले यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने पहले वनडे मैच में डेब्यू किया था. वह इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.

खास लिस्ट में शामिल हुए वरुण चक्रवर्ती

वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू के साथ खास लिस्ट में जगह बनाई है. वह भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वरुण चक्रवर्ती ने 33 साल 164 दिन की उम्र में डेब्यू किया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर फारूख इंजीनियर हैं, जिन्होंने 1974 में लीड्स में 36 साल 138 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. पिछले 50 साल में वह भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.

भारत के लिए सबसे उम्रदराज वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

36 साल 138 दिन, फारूख इंजीनियर VS इंग्लैंड, लीड्स 1974
33 साल 164 दिन, वरुण चक्रवर्ती VS इंग्लैंड, कटक 2025 *
33 साल 103 दिन, अजीत वाडेकर VS इंग्लैंड, लीड्स 1974
32 साल 350 दिन, दिलीप दोषी VS ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1980
32 साल 307 दिन, सैयद आबिद अली VS इंग्लैंड लीड्स 1974

TRENDING NOW

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मचाया था धमाल

वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और 14 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अचानक टीम में शामिल हुए. वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि बुमराह की फिटनेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.