This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IND VS ENG: 33 साल की उम्र में वरुण चक्रवर्ती ने किया डेब्यू, खास लिस्ट में हुए शामिल
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप दिया. इस सीरीज में डेब्यू करने वाले वह तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं.
Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 9, 2025 2:39 PM IST

Varun Chakravarthy Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच कटक में दूसरे वनडे मैच में वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू हुआ है. वरुण चक्रवर्ती ने 33 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया है. 33 साल की उम्र में वह वनडे में डेब्यू करने वाले भारत के दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. चक्रवर्ती को कुलदीप यादव की जगह टीम में मौका दिया गया है.
मैच से पहले टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू कैप दिया. इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने वरुण चक्रवर्ती को बधाई दी. वनडे सीरीज से इससे पहले यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने पहले वनडे मैच में डेब्यू किया था. वह इस सीरीज में डेब्यू करने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.
खास लिस्ट में शामिल हुए वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने वनडे डेब्यू के साथ खास लिस्ट में जगह बनाई है. वह भारत के लिए वनडे में डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. वरुण चक्रवर्ती ने 33 साल 164 दिन की उम्र में डेब्यू किया है. इस लिस्ट में पहले नंबर पर फारूख इंजीनियर हैं, जिन्होंने 1974 में लीड्स में 36 साल 138 दिन की उम्र में डेब्यू किया था. पिछले 50 साल में वह भारत के लिए वनडे डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं.
Debut 🧢 ✅
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
Varun Chakaravarthy will make his first appearance for #TeamIndia in an ODI ✨
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank | @chakaravarthy29 pic.twitter.com/TRah0L7gh9
भारत के लिए सबसे उम्रदराज वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
36 साल 138 दिन, फारूख इंजीनियर VS इंग्लैंड, लीड्स 1974
33 साल 164 दिन, वरुण चक्रवर्ती VS इंग्लैंड, कटक 2025 *
33 साल 103 दिन, अजीत वाडेकर VS इंग्लैंड, लीड्स 1974
32 साल 350 दिन, दिलीप दोषी VS ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न 1980
32 साल 307 दिन, सैयद आबिद अली VS इंग्लैंड लीड्स 1974
TRENDING NOW
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में मचाया था धमाल
वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और 14 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे. इस प्रदर्शन के बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अचानक टीम में शामिल हुए. वरुण चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह का रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है, क्योंकि बुमराह की फिटनेस को लेकर सस्पेंस बना हुआ है.