×

Venkatesh Prasad on Ind vs WI: 'Hardik को कुछ पता नहीं, टीम में जुनून की कमी', MS Dhoni को याद कर प्रसाद ने टीम इंडिया की परतें खोल दीं!

भारत को वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-3 से हरा दिया. इसके बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम की आलोचना की है. वेंकटेश प्रसाद ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारत को बहुत-बहुत सामान्य टीम करार दिया. वेस्टइंडीज ने रविवार को खेले गए...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - August 14, 2023 10:29 PM IST

भारत को वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-3 से हरा दिया. इसके बाद भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम की आलोचना की है. वेंकटेश प्रसाद ने सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भारत को बहुत-बहुत सामान्य टीम करार दिया. वेस्टइंडीज ने रविवार को खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में 8 विकेट से हराया.

भारत बहुत साधारण टीम…

वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट किया, ‘पिछले काफी समय से भारत बहुत-बहुत साधारण टीम लग रही है. उन्हें एक ऐसी वेस्टइंडीज टीम से हार का सामना करना पड़ा है जो कुछ महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ करने में नाकाम रही थी. हम बांग्लादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज में हारे. उम्मीद है कि वे इस पर आत्मविश्लेषण करेंगे बजाय कि बेकार के बयान दिए जाएं.’

प्रसाद ने सिर्फ खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन पर ही आलोचनात्मक बयान नहीं दिया बल्कि कुल मिलाकर भारतीय क्रिकेट टीम की अप्रोच की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद, टीम को औसत खेल को सेलिब्रेट कर रही है. यह चैंपियन टीम के स्तर से काफी दूर है.

प्रक्रिया के नाम पर गलतियां छुपाईं जा रही हैं

प्रसाद ने ट्वीट किया था कि वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर पाया है. इस पर एक फैन ने कॉमेंट किया कि वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप नहीं बल्कि वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सका है. इस बात को प्रसाद ने फैन को विस्तार से समझाया और बताया कि उन्हें दुख होता है जब भारतीय टीम बुरा प्रदर्शन करती है और फिर उस गलती को छुपाने की कोशिश की जाती है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में वह जुनून और जज्बा नजर नहीं आता.

वेंकटेश ने कहा, ‘सिर्फ 50 ओवर ही नहीं, वेस्टइंडीज पिछले अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप में भी क्वॉलिफाइ नहीं कर पाई थी. यह देखकर दुख होता है कि भारतीय टीम बुरा प्रदर्शन करती है और फिर उसे छुपा दिया जाता है. उस पर प्रक्रिया का नाम लगा दिया जाता है. वह भूख, वह आग नजर नहीं आती. हम सब भ्रम में जी रहे हैं.’

प्रसाद ने किया धोनी को याद…

वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय टी20 कप्तान और प्रबंधन पर भी सवाल उठाए. उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हार के लिए कप्तान और टीम प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने बताया कि कैसे महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया एक प्रक्रिया का पालन करती थी जो अब नजर नहीं आती है. इसके साथ ही प्रसाद ने टीम सिलेक्शन में निरंतरता नहीं बरते जाने पर टीम प्रबंधन पर सवाल उठाए.

प्रसाद ने कहा, ‘इस हार के लिए वे जिम्मेदार हैं और उनकी जवाबदेही बननी चाहिए. प्रक्रिया और इस तरह के सवालों का अब गलत इस्तेमाल किया जाता है. धोनी की कप्तानी में इसके मायने होते थे. अब यह सिर्फ एक शब्द बन कर रह गया है. सिलेक्शन में कोई निरंतरता नहीं है. बिना सोचे-समझे बहुत ज्यादा ऐसे ही फैसले लिए जा रहे हैं.’

भारत को अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है. टीम के भीतर भूख और जुनून बढ़ाने की जरूरत है. कप्तान कई बार ऐसे दिखे जैसे उन्हें पता ही न हो कि क्या हो रहा है

वेंकटेश प्रसाद, पूर्व भारतीय क्रिकेटर

कप्तान को कुछ पता नहीं…

अपने आखिरी ट्वीट में प्रसाद ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को अपने कौशल में सुधार करना होगा. उनका मानना है कि खिलाड़ियों में जज्बे की भी कमी नजर आती है. वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि पूरी सीरीज में ऐसा लगा जैसे उन्हें कुछ पता ही न हो.

उन्होंने कहा, ‘भारत को अपने कौशल में सुधार करने की जरूरत है. टीम के भीतर भूख और जुनून बढ़ाने की जरूरत है. कप्तान कई बार ऐसे दिखे जैसे उन्हें पता ही न हो कि क्या हो रहा है. गेंदबाज बल्लेबाजी नहीं कर सकते, बल्लेबाज गेंदबाजी नहीं कर सकते. यह जरूरी है कि यस मैन न तलाशे जाएं और सिर्फ इसलिए आंखें न मूंद ली जाएं कि कोई आपका फेवरिट प्लेयर है. बल्कि टीम का बड़ा हित देखना चाहिए.’